11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID-19 Crisis : जानिये Lockdown में क्यों हो गयी नोटों की छुट्टी, लोग कर रहे डिजिटल पेमेंट

कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए बीते 25 मार्च से देश में लागू लॉकडाउन के दौरान लेन-देन के लिए डिजिटल पेमेंट एप्स का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है.

दिल्ली ब्यूरो : कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए बीते 25 मार्च से देश में लागू लॉकडाउन के दौरान लेन-देन के लिए डिजिटल पेमेंट एप्स का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है. हाल में हुए एक सर्वेक्षण में सामने आया है कि बीते तीन सप्ताह के दौरान 42 फीसदी भारतीयों ने अधिकतर भुगतान डिजिटल प्लेटफॉर्मों के जरिये किये हैं. कंसल्टेंसी फर्म लोकल सर्कल्स द्वारा किये गये इस सर्वेक्षण में 42,000 लोगों को शामिल किया गया, जिसमें अधिकतर लोगों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्मों का सबसे अधिक प्रयोग मोबाइल रिचार्ज और आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए किया. अधिकतर लोगों को डिजिटल पेमेंट के लिए पेटीएम व गूगल पे का प्रयोग करते देखा गया.

सबसे अधिक लोगों ने पेटीएम का किया इस्तेमाल : सर्वेक्षण में शामिल लोगों से जब पूछा गया कि पिछले तीन हफ्तों में उन्होंने डिजिटल पेमेंट के लिए किस ऐप का सबसे अधिक प्रयोग किया, तो 33 फीसदी ने पेटीएम, 14 फीसदी ने गूगल पे, 4 फीसदी ने फोन पे, 10 फीसदी ने अमेजन पे, 6 फीसदी बीएचआइएम का प्रयोग करने की बात कही. वहीं 33 फीसदी लोगों बताया कि उन्होंने डिजिटल पेमेंट के लिए अन्य एप्लिकेशंस का इस्तेूमाल किया है.

लॉकडाउन में कुछ लोग पहली बार किये डिजिटल प्लेटफॉर्म का प्रयोग : सर्वेक्षण में कई लोग ऐसे भी सामने आये, जिन्होंने लॉकडाउन अवधि में पहली बार डिजिटल पेमेंट की प्रक्रिया को अपनाया. इसके अतिरिक्त डेबिट व क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट करनेवाले लोगों में 54 प्रतिशत ने वीजा कार्ड, 30 प्रतिशत ने मास्टर कार्ड और 12 प्रतिशत ने रूपे कार्ड प्रयोग करने की बात कही.

खरीदारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बढ़ा डिजिटल पेमेंट : देश में लॉकडाउन लागू होते ही रिटेल स्टोर्स एवं स्थानीय जनरल स्टोर्स में सामान खरीदने के लिए लोगों को भीड़ लगाते देखा गया. इस दौरान कई लोगों ने आवश्यक चीजों को स्टॉक में खरीद लिया. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों ने भी पिछले तीन सप्ताह में अपने ऑडर्स की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की. यहां तक कि किराने के सामान से जुड़ी कुछ चीजों को लोगों ने पांच से भी अधिक बार खरीदा. इस दौरान रिटेल स्टोर्स और इ-कॉमर्स दोनों ने ही पाया कि ज्यादातर ग्राहकों ने खरीदारी के दौरान रिटेल स्टोर्स और जनरल स्टोर्स पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल किया.

डिजिटल पेमेंट के लिए किया जा रहा जागरूक : नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआइ) भी कोरोना वायरस महामारी से बचाव के प्रति जागरूकता फैलाते हुए भारतीयों से भुगतान के लिए डिजिटल माध्यमों को आपनाने का आग्रह कर रहा है, ताकि लोगों को लॉकडाउन में एटीएम जाने आवश्यकता न पड़े. लोग घर पर ही रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें