11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘दृश्‍यम’ एक्‍ट्रेस का खुलासा- बुखार आया तो पति को ले गईं अस्‍पताल, डॉक्‍टर्स ने की विनती- यहां से चले जाइए…

Shriya Saran : अजय देवगन संग फिल्‍म 'दृश्‍यम' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस श्रिया सरन ने अपने साथ हुई एक झकझोर देने वाला घटना का जिक्र किया है.

अजय देवगन संग फिल्‍म दृश्‍यम में काम कर चुकीं एक्ट्रेस श्रिया सरन ने अपने साथ हुई एक झकझोर देने वाला घटना का जिक्र किया है. इस समय वह पति आंद्रेई कोशीव के साथ स्‍पेन में हैं. उन्होंने बताया कि उनके पति में भी कोरोना के लक्षण दिखे थे हालांकि अब उनके पति पूरी तरह से ठीक हैं. आंद्रेई और श्रिया की शादी साल 2018 में हुई थी उसी समय से ही श्रिया स्पेन में हैं. स्पेन जहां कोरोना वायरस का संक्रमण बेहद ज्यादा है.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया को दिये एक इंटरव्‍यू में श्रिया ने कहा,’ उन्हें (आंद्रेई) तेज बुखार और कफ की शिकायत थी. उन्‍हें एहसास हो गया था कि यह कोरोना के लक्षण हैं. मैं उन्‍हें अस्‍पताल ले गई लेकिन डॉक्टर्स ने उनका इलाज करने से मना कर दिया था. वहा मौजूद डॉक्‍टरों ने कहा कि आप यहां से चले जाइये.

डॉक्टर्स ने कहा कि, यहां के हालात ऐसे हैं कि अगर आपके पति को कोरोना वायरस नहीं भी हुआ होगा तो अस्पताल में रहने से जरूर हो जाएगा. इसलिए बेहतर होगा कि आप लोग अपने घर चले जाएं. डॉक्टरों ने कहा कि आप लोग खुद को क्वारांटीन कर लीजिये. इसक बाद श्रिया और उनके पति वापस घर लौटे को और खुद को आइसोलेट कर लिया. उनका घर ही इलाज हुआ. इस दौरान दोनों ने सोशल डिस्‍टेसिंग का पूरा ध्‍यान रखा और आपस में भी दूरी बनाये रखी.

Also Read: Sussanne Khan की बहन Farah Khan Ali के घर पर मिला Corona Positive केस

इंटरव्‍यू में श्रिया ने बताया कि अब उनके पति की हालत में सुधार हो रहा है. उन्‍होंने यह भी कहा कि इससे डरने की जरूरत नहीं है बल्कि हिम्‍मत जुटाकर इसका सामना करने की जरूरत है. अभिनेत्री ने यह भी कहा कि इस बीमारी में सबसे ज्यादा जरूरी है सावधानी, सफाई और खुद की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना.

एक्‍ट्रेस ने बताया, 13 मार्च को अपनी शादी की सालगिरह मनाने के लिए हम बर्सिलोना पहुंचे थे. लेकिन तब तक चीजें काफी बदल चुकी थी. सभी रेस्‍टोरेंट बंद थे. वहां लोगों ने बताया कि यहां हालात काफी बिगड़ चुके हैं. पूरे स्‍पेन में लॉकडाउन है. बाद में पुलिस ने यह नियम बनाया कि घर का एक ही व्यक्ति बाहर निकल सकता है और वह तब जब ऐसा करना बेहद जरूरी हो.

बता दें कि इस वक्‍त पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी संक्रमित बीमारी से जूझ रही है. इसके मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आम हो या खास इससे कोई अछूता नहीं. कईयों को तो इससे जान भी गंवानी पड़ी है. भारत में सबसे पहले इसका शिकार सिंगर कनिका कपूर हुई थीं. उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट ने पूरे देश में हलचल मचा दी थी. हालांकि अब वह पूरी तरह से ठीक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें