Akshaya Tritiya 2020 : अक्षय तृतीया को आखा तीज भी कहा जाता है.यह वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को कहा जाता है.पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन जो भी शुभ कार्य किये जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है. इसी कारण इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है.वैसे तो सभी बारह महीनों की शुक्ल पक्षीय तृतीया शुभ होती है, किंतु वैशाख माह की तिथि स्वयंसिद्ध मुहूर्तो में मानी गई है. इसलिए इसका महत्व बढ़ जाता है.
वैसाख माह के महत्वपूर्ण त्योहार अक्षय तृतीया की तिथि अब सामने आ चुकी है.अक्षय तृतीया को हिन्दू धर्म मे काफी महत्व दिया जाता है.मान्यताओं के अनुसार इस तिथि को काफी शुभ माना जाता है.और इस दिन का इंतजार लोग शुभ कार्य के शुभारंभ के लिए करते हैं.यह माता लक्ष्मी का त्योहार है.और आज माता लक्ष्मी की आराधना से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होते हैं.आज भगवान विष्णु व धन के राजा कुबेर की भी पूजा होती है.आज के दिन पितरों का तर्पण भी किया जाता है.पिंडदान के साथ दान का आज के दिन विशेष महत्व होता है.इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन के नियमों का पालन किया जाएगा और घर मे ही रहकर पूजा पाठ की जाएगी.
Akshaya tritiya 2020 date and time :
अक्षय तृतीया मुहूर्त :
– अक्षय तृतीया – 26 अप्रैल
– पूजा मुहूर्त- सुबह 5 :48 से दोपहर 1 :22 तक
– तृतीया तिथि प्रारंभ- 11 बजकर 51 मिनट (25 अप्रैल )
– तृतीय तिथि समाप्त- 26 अप्रैल