डुमरांव :बिहार में नियोजित शिक्षक अपने संवैधानिक अधिकार की रक्षा करने को लेकर राज्यपाल से गुहार लगायी है. राज्यपाल को भेजे गये संदेश में नियोजित शिक्षकों ने कहा है कि 17 फरवरी 2020 से शिक्षक अपनी मांगों को लेकर सरकार के विरोध में मोर्चा खोला है, लेकिन राज्य सरकार चुपचाप बैठी है.
बिहार सरकार शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के बदले उन पर कई असंवैधानिक कार्रवाई कर रही है, जो शिक्षक व शिक्षा हित में उचित नहीं है. शिक्षक वैश्विक बीमारी कोरोना से बचाव में सामाजिक स्तर पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर मानवता की मिसाल कायम कर रहे हैं. लेकिन इस मुसीबत में सरकार शिक्षकों को वेतन भी नहीं देकर परिवार को भूखों मरने को छोड़ रही है.