औरंगाबाद : संपूर्ण लॉकडाउन से प्रभावित सैकड़ों गरीब परिवारों को सचदेवा कॉमर्स क्लासेस का भरपूर साथ मिल रहा है.लॉकडाउन के प्रारंभ से ही संस्था के निदेशक धीरज सिंह सचदेवा ने चिन्हित कर गरीब परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य किया है. लगातार 18 दिन से राहत सामग्री पहुंचाने का सिलसिला जारी है.सबसे बड़ी बात यह है कि शहर में रहने वाले गरीबों से लेकर सुदूरवर्ती गांव के गरीबों को भी उनके द्वारा राहत सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है. वैसे अभी चर्चा में भी है.इसी कड़ी में धीरज ने शनिवार को देव प्रखंड के छुछिया दुलारे गांव के बंधनडीह टोला पर 75 लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया. यह गांव चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है. यहां के लोग लकड़ी काटकर जीवन-बसर करते हैं. लॉकडाउन होने के कारण गांव के गरीब बेहद ही प्रभावित है ,जिसके बाद उनके सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. किसी व्यक्ति की सूचना पर सचदेवा के निदेशक व अन्य सहयोगी गांव पहुंचे और गरीबों की मदद की.धीरज ने बताया कि जहां भी सूचना मिल रही है वहां पर जाकर खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है .जब तक लॉकडाउन खत्म नहीं हो जाता तब तक लोगों की सेवा जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि सामग्री वितरण करने में पवन सिंह, सुनील कुमार, सोनू सिंह, राकेश गांधी ने भरपूर सहयोग दिया.
Advertisement
लॉकडाउन में प्रभावित गरीबों को लगातार सेवा कर रहे है सचदेवा के धीरज
औरंगाबाद : संपूर्ण लॉकडाउन से प्रभावित सैकड़ों गरीब परिवारों को सचदेवा कॉमर्स क्लासेस का भरपूर साथ मिल रहा है.लॉकडाउन के प्रारंभ से ही संस्था के निदेशक धीरज सिंह सचदेवा ने चिन्हित कर गरीब परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य किया है. लगातार 18 दिन से राहत सामग्री पहुंचाने का सिलसिला जारी है.सबसे बड़ी बात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement