15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिहाड़ी मज़दूरों के लिए उठे हाथ, भुखमरी से निकलने में लोग कर रहे हैं मदद

दिहाड़ी मज़दूर, गरीब, असहाय, बेरोजगार आदि कई अन्य लोग जो कोरोना महामारी के कारण आपदा की इस घड़ी में निष्क्रिय हो चुके है और गरीबी व भुखमरी की जिंदगी जीने के आतुर हो चुके है, सरकार अथवा कई सामाजिक संस्थाए ऐसे लोगों के ए सक्रिय होकर दिन-रात कार्य कर रहे है. पर कुछ ऐसे भी […]

दिहाड़ी मज़दूर, गरीब, असहाय, बेरोजगार आदि कई अन्य लोग जो कोरोना महामारी के कारण आपदा की इस घड़ी में निष्क्रिय हो चुके है और गरीबी व भुखमरी की जिंदगी जीने के आतुर हो चुके है, सरकार अथवा कई सामाजिक संस्थाए ऐसे लोगों के ए सक्रिय होकर दिन-रात कार्य कर रहे है. पर कुछ ऐसे भी लोग इन सुविधाओं से अछूते रह जा रहे है, जो उनके हित में एक अभियान की तरह चलाये जा रहे है. जिसमें ऐसे दिहाड़ी मजदूर लोग भी शामिल है जो लॉकडाउन के कारण अपने क्षेत्र को पलायन नहीं कर पाये है और विभीन्न शहरों मे फंसे हुए है, तो कुछ पैदल ही दूरियाँ तय कर रहे है.

दिहाड़ी मजदूरों में महिलाएं भी शामिल

ऐसा ही एक सूचना गुरुवार को बीजेपी लालपुर मंडल किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण कुमार जयसवाल को प्राप्त हुई, जहां रांची के मोरहबादी क्षेत्र से एक कॉल ने कई मज़दूरों को जीने का आसरा दिया. दरअसल, मोरहबादी के स्थानीय लोगों ने उस क्षेत्र में सक्रिय रूप से समाजसेवी का कार्य कर रहे बीजेपी लालपुर मंडल किसान मोर्चा के अध्यक्ष प्रवीण कुमार जयसवाल को फोन कर हरिहर सिंह रोड, जीवन गली, मोरहबादी में कुछ दिहाड़ी मज़दूरों के फंसे होने की सूचना दी. जिसमें महिलाएं भी शामिल है.

जो भुखमरी की स्थिति से गुज़र रहे है और कई उनमें से ऐसे भी थे जो सरकार की सहायक सुविधाएं व व्यवस्थाओं से परे थे. वे लोग काफी दिनों से मोराहबादी के उस मुहल्ले में रह रहे थे और लॉकडाउन के बाद से बचे हुए पैसों से जीवन यापन कर रहे थे. जो पैसे भी अब खत्म होजाने के कारण भूख से तड़प रहे थे. तो स्थानीय लोगों ने इस बात कि टोह लेकर बीजेपी लालपुर मंडल किसान मोर्चा के अध्यक्ष प्रवीण कुमार जयसवाल को जानकारी दी और प्रवीण कुमार जायसवाल ने सूचना मिलते ही तत्परता दिखाते हुए उन गरीब मज़दूरों के घर पहुंच गए और सभी गरीब एवं जरूरतमंदो लोगो को अनाज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें