सहार : प्रखंड क्षेत्र में लॉक डाउन के कारण किसानों के समक्ष गेहूं एवं चना की फसल की कटनी की चिंता सता रही है. कोरोना वायरस के बढ़ते महामारी को लेकर क्षेत्र के मजदूर अधिकतर फसल कटनी से अपने आप को दूर रखना पसंद कर रहे हैं. जिसके कारण किसानों के समक्ष फसल कटनी की समस्या उत्पन्न हो रही है.
उसके बावजूद भी सहार प्रखंड क्षेत्र में एक भी हार्वेस्टर उपलब्ध नहीं हो सका है. जिससे कि समय रहते गेहूं की फसल की कटनी शुरू हो सके. कोरनडिहरी के किसान मुकेश कुमार ,हरेंद्र सिंह, राजीव रंजन उर्फ विट्ठल, अनीश सिंह ,सुजीत कुमार सहित अनेकों किसानों ने बताया कि गेहूं की फसल पक कर तैयार हो गई है. लेकिन लॉक डाउन के कारण क्षेत्र में एक भी हार्वेस्टर कटिंग के लिए उपलब्ध नहीं है. वहीं गेहूं कटनी के नाम पर एक भी मजदूर नहीं मिल पा रहे है. जिसके कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.