राजधनवार : धनवार के जहनाडीह में कोरोना संक्रमित युवक की मां के भी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद खोरीमहुआ अनुमंडल प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. एसडीओ धीरेंद्र कुमार सिंह ने संक्रमित युवक के घर से तीन किलोमीटर रेडियस में पड़ने वाले गांवों में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल मध्य रात्रि तक लगाये गये कर्फ्यू को 72 घंटे के लिए बढ़ाते हुए 17 अप्रैल मध्य रात्रि तक कर दिया है. इस बाबत आदेश पत्र भी जारी कर दिया गया है. ऐसा आम जनता में कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए बड़े सामाजिक अलगाव को लेकर किया गया है.
जहनाडीह में स्थिति का जायजा लेते डीसी व एसपी
राजधनवार/खोरीमहुआ : मंगलवार दोपहर बाद डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी सुरेंद्र झा भी जहनाडीह पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पदाधिकारियों ने वहां मौजूद खोरीमहुआ एसडीओ, एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह, बीडीओ रामगोपाल पांडेय, थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह से कई बिंदुओं पर बात की तथा जरूरी निर्देश भी दिये. लॉकडाउन में घरों में बंद लोगों के राशन व अन्य सुविधाओं पर भी बात हुई. जानकारी के अनुसार ग्रामीणों के बीच राशन व सब्जी बांटी जानी है. जिसे लेकर आ रहे वाहन का इंतजार किया जा रहा था. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह भी मौजूद थे.घर-घर सर्वे का काम जारी :मंगलवार को भी तीन किमी रेडियस में आ रहे गांव दाउदनगर, जोल्हाबाद, ओरवाटांड़, घोसकेडीह आदि गांव में मेडिकल टीम का सर्वे कार्य भी जारी रहा. सीएस ने बताया कि संदिग्ध मरीजों की तलाश में लगातार आसपास के गांवों में सर्वे का काम चल रहा है. कहा कि संदिग्ध होंगे उनकी जांच करायी जायेगी तथा उन्हें आइसोलेट किया जायेगा. कहा कि क्षेत्र से दो पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप है.