बोकारो : बोकारो डीसी मुकेश कुमार ने लॉकडाउन के दौरान ग्रामीणों व किसानों को उनकी उपज खासकर सब्जियों की कीमत मिले, इसके लिए पहल की है. डीसी के निर्देश पर कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग (सहकारिता प्रभाग) के अंतर्गत निबंधित सब्जी उत्पादक सहयोग समितियों से सब्जी खरीदकर शहर में उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे विभाग के सौजन्य से बोकारोवासियों को स्वच्छ व ताजी सब्जियां उचित मूल्य पर उपलब्ध करायी जा रही है. वहीं निबंधित किसानों को सब्जियों का दाम मिल रहा है.
समितियां किसानों के खेत से खरीद रही सब्जी : जिला सहकारिता पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया डीसी ने ग्रामीण इलाकों में किसानों की सब्जियां आदि लॉकडाउन के कारण बरबाद न हो व उन्हें आर्थिक क्षति न पहुंचे इसके लिए यह कदम उठाया है.कोटजिले में किसानों की सब्जियों की फसलों की बर्बाद न हो व उन्हें आर्थिक क्षति न उठानी पड़े, इसलिए प्रशासन अपने स्तर से प्रयास कर रहा है कि समितियों के माध्यम से उसे खरीदकर शहरी क्षेत्रों में बेचा जाये. इससे किसानों के अलावा शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को लाभ मिलेगा.मुकेश कुमार, डीसी, बोकारो