19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतुआन पर लोगों के बीच सुताई के पैकेट का वितरण

सीवान : लॉकडाउन को लेकर गरीब, बेसहारा व लाचार लोगों के बीच खाने के लिए समस्या उत्पन्न हो गयी है. मंगलवार को सतुआन होने की वजह से श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति सीवान व श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सीवान के तत्वावधान में ऋचा इंडेन के मालिक विकास कुमार सिंह ने सतुई के पॉकेट का वितरण कराया. […]

सीवान : लॉकडाउन को लेकर गरीब, बेसहारा व लाचार लोगों के बीच खाने के लिए समस्या उत्पन्न हो गयी है. मंगलवार को सतुआन होने की वजह से श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति सीवान व श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सीवान के तत्वावधान में ऋचा इंडेन के मालिक विकास कुमार सिंह ने सतुई के पॉकेट का वितरण कराया. ताकि जरुरतमंदों को सतुआन के मौके पर सतुई मिल सके.

सतुआन के मौके पर सतुई खाने का काफी महत्व है. प्रत्येक पॉकेट में 250 ग्राम सतुई भरकर भरकर सीवान रेलवे स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया में वितरण किया गया. यहां पर आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह की देखरेख में वितरण कराया गया. सतुआन के मौके पर सतुई, नमक व हरी मिर्च का पॉकेट पाकर लोग काफी खुश हुए. इसके अलावा सिसवन ढाला से लेकर स्टेशन रोड होते हुए रामराज्य मोड़ तक वितरण किया.

आंदर ढाला पर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे भी सोशल डिस्टेंस बनाये रखते हुए हनुमान जी के मंदिर के पास वितरण किया गया. वहीं डीएवी कॉलेज मोड़, शांति वटवृक्ष, थाना रोड होते हुए जेपी चौक के पास व बबुनिया रोड में भी वितरण हुआ. जेपी चौक समेत कई स्थानों पर तैनात जवानों को भी सतुआन के मौके पर सतुई दी गई. शहर की सड़कों पर रिक्शा व ठेला चालकों के बीच भी इसका वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें