फुसरो नगर : चंद्रपुरा व नावाडीह प्रखंड के कई गांवों में लाभुको को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिले इंडियन गैस कनेक्शन का रिफिलिंग नहीं की जा रही है, जिससे गैस उपभोक्ता परेशान है. पीएम उज्ज्वला योजना के लाभुको ने बोकारो उपायुक्त को पत्र प्रेषित कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. इस बाबत तुरियो पंचायत के चिरूडीह निवासी लाभुक प्रतिमा देवी, अन्ना देवी, द्रोपदी देवी, सुनीता देवी, अहल्यिा देवी, शांति देवी सरोज देवी, सरंधा देवी, कल्याणी देवी सहित अन्य ने पत्र में कहा है उन्हें शिविर लगाकर गैस कनेक्शन दिया गया, लेकिन आज तक दोबारा गैस रिफिलिंग नहीं की गयी.
गैस के लिए बुकिंग के लिए लगातार फोन पर सूचित किये जाने के बावजूद वितरक द्वारा कोई पहल नहीं की जाती है. चंद्रपुरा प्रखंड के गांवों से वितरक एजेंसी की दूरी लगभग 30 किमी है. इस कारण लोग आसानी से आवागमन भी नहीं कर पाते हैं. कहा है कि सरकार द्वारा गैस की राशि तो लाभुकों के बैंक खाते में भेज दी गयी है, परंतु गैस ही उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. वितरक की मनमानी से सभी उपभोक्ता त्रस्त है. वितरक के यहां जाने पर भी गैस नहीं मिल पाता है.