21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में संदेहास्पद स्थिति में युवती की मौत, कोरोना जांच के लिए लिया गया सैंपल

गुमला जिला अंतर्गत रायडीह थाना क्षेत्र के कोरकोटोली निवासी एक युवती की सोमवार की रात करीब आठ बजे संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार की सुबह गांव पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. अस्पताल लाकर कोरोना जांच के लिए शव से खून का सैंपल लिया गया. सैंपल को रांची रिम्स भेजा गया. सैंपल लेने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. सात-आठ लोगों की उपस्थिति में शव का गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया.

दुर्जय पासवान

गुमला जिला अंतर्गत रायडीह थाना क्षेत्र के कोरकोटोली निवासी एक युवती की सोमवार की रात करीब आठ बजे संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार की सुबह गांव पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. अस्पताल लाकर कोरोना जांच के लिए शव से खून का सैंपल लिया गया. सैंपल को रांची रिम्स भेजा गया. सैंपल लेने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. सात-आठ लोगों की उपस्थिति में शव का गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया.

Also Read: सिमडेगा के ठेठईटांगर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप, खैरन टोली को किया जा रहा सैनिटाइज

रायडीह अस्पताल के डॉक्टर अनमोल ने बताया कि अभी इस समय में यदि किसी भी व्यक्ति की मृत्यु हो रही है तो उसका कोरोना जांच हेतु सैंपल लेना बहुत जरूरी है. यदि उसका सैंपल पॉजिटिव पाया जाता है तो फिर उसके संपर्क में आये लोगों का या उसके परिजनों की जांच हेतु सैंपल लिया जायेगा.

इस प्रकार युवती की हुई मौत

परिजनों ने बताया कि युवती प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी घर का कामकाज कर रही थी. इसके बाद दोपहर में वह बैल चराने के लिए बाहर गयी थी. देर शाम को जब वह घर वापस आयी तो उसे चक्कर सा महसूस होने लगा. इस बात की जानकारी गौरी ने अपने घर वालों को दी. परिजनों को लगा कि धूप के कारण चक्कर आ रहा होगा. ऐसा सोचकर घरवालों ने उसे आराम करने की सलाह दी. इतने में ही रात करीब 8 बजे गौरी बेहोश होकर गिरी और उसकी मौत हो गयी.

इसकी जानकारी रायडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर दिलीप खेस को हुई. उन्होंने मंगलवार सुबह एंबुलेंस भेजकर शव को रायडीह अस्पताल मंगवाया. मृतका के शव से कोरोना जांच हेतु सैंपल लिया गया. उसके बाद उसके शव को वापस उसके गांव भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें