20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से खौफ: सीवान के हालात ने बढ़ायी बलिया के तटवर्ती गांवों की चिंता, लोगों में दहशत

बिहार के सीवान जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद घाघरा तटवर्ती सात गांवों के लोगों की चिंता बढ़ गयी है. बिहार के बॉर्डर से सटे बांसडीह कोतवाली के सुल्तानपुर, भोजपुरी, टिकुलिया, कीर्तुपुर, सारंगपुर, खेवसर व रघुवरपुर गांव में लोग सहमे हुए हैं.

बलिया. बिहार के सीवान जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद घाघरा तटवर्ती सात गांवों के लोगों की चिंता बढ़ गयी है. बिहार के बॉर्डर से सटे बांसडीह कोतवाली के सुल्तानपुर, भोजपुरी, टिकुलिया, कीर्तुपुर, सारंगपुर, खेवसर व रघुवरपुर गांव में लोग सहमे हुए हैं. सीवान के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 29 हो गयी है, जिसमें 21 एक ही परिवार के सदस्य है. सीवान में एक परिवार के कोरोना संक्रमण से संक्रमित की सूचना पर जिला प्रशासन मुस्तैद हो गया है. सीमा पूरी तरह सील कर दी गयी है. वहीं, बांसडीह कोतवाली पुलिस भी सरयू नदी के किनारे अपना डेरा जमा चुकी है.

पुलिस का पिकेट भी स्थापित हो गया है, जहां से निगरानी बढ़ा दी गयी है. कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की चौकसी बहुत ही तेज कर दी गयी है. नदी मार्ग से भी कोई उस पार से इस पार नहीं आ सकता. जिस गांव में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, ठीक उसी के सामने हमारा सुल्तानपुर नरहन घाट है. कोतवाल ने बताया कि पुलिस बल के लिए सरयू के किनारे दो फूस की झोपड़ी डाली गयी हैं. एक नल की व्यवस्था की गयी है. पुलिस पिकेट पर चौकी इंचार्ज के साथ ही एक दीवान, 4 सिपाही, 4 होमगार्ड की तैनाती की गयी है. इसके अलावा कोतवाल खुद भी निगरानी रख रहे हैं.

एसडीएम व सीओ भी रख रहे नजर

सीवान के बॉर्डर पर बांसडीह के उप जिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य और तहसीलदार गुलाबचन्द्रा भी निरंतर नजर रख रहे हैं. कोरोना वॉयरस से निबटने के लिए तहसील प्रशासन हर तरफ नजर बनाए हुए है. कोई भी छोटी नाव से इधर से उधर नहीं हो रही है. किसानों से कहा गया हैं कि सामाजिक दूरी बनाकर और मुंह पर गमछा बांधकर किसान अपने खेतों में काम करें. वहीं तहसीलदार गुलाबचंद्रा ने सरयू के उस पार बसे गांवों का भी दौरा कर विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी. वहीं भासपा उपाध्यक्ष पुनीत पाठक ने सरयू उस पार के लोगों मे मास्क, सेनेटाइजर व साबुन भी वितरित किया. हसीलदार के साथ मनियर थानाध्यक्ष नागेश उपाध्याय व छात्र संघर्ष मोर्चा के आलोक कुंवर भी रहे.

सीवान के संक्रमित मरीजों से बलिया के ग्रामीणों में दहशत

बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र से सटे बिहार के सीवान जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 29 हो गयी है. जिससे सीवान जिले से सटे यूपी के बलिया जिले के तटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में भी दहशत का माहौल है. वहीं, बीच-बीच में अफवाहों का बाजार भी गर्म हो जा रहा है. कुछ लोग अफवाह फैला देते है कि उस पार से कुछ लोग इस पार गांव में प्रवेश कर गये है. इतना सुनते ही लोगों डर का माहौल बन जाता है. अफवाह उड़ते ही लोग मोबाइल के माध्यम से एक दूसरे से सच्चाई जानने के लिये जुट जा रहे है.

बॉर्डर से सटे सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवारा गांव में केवल एक ही परिवार के 23 लोग कोरोना से संक्रमित है. बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के भेजछपरा, भोपालनगर, दतहां, तीलापुर, देवपुर, नवकागांव, बशिष्ठ नगर से लगायत गोपालनगर तक की लंबी सीमा घाघरा पार रघुनाथपुर थाना क्षेत्र से लगती है. इस तरफ की लोगों की खेती नदी पार में है. सीमा सील होने के कारण आवागमन पूरी तरह से बंद है. कोरोना के डर से लोग उस पार अपने खेतों में भी जाने से परहेज कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें