18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shahrukh Khan के करीबी फिल्म प्रोड्यूसर Karim Morani दूसरी बार भी निकले Corona Positive

Karim Morani दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जिसके वजह से उनका परिवार उनके लिए फ्रिकमंद और परेशान है.

फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी (Karim Morani) की दोनों बेटियां शजा और जोआ मोरानी कोरोना से जंग जीत चुकी है. दोनों अपने घर वापस लौट आई है. लेकिन उनके पिता करीम मोरानी दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जिसके वजह से उनका परिवार उनके लिए फ्रिकमंद और परेशान है.

Also Read: Coronavirus : घर लौटने के बाद भावुक हुईं Shaza Morani, बोलीं- पूरी तरह थक गई हूं लेकिन सो नहीं सकती…

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अुनसार, फिलहाल मुंबई के एक प्राईवेट अस्पताल में उनका इ किया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं हैं. लेकिन अभी उनकी हालत पर पूरी स्थिति ठीक से किसी को नहीं पता है.

रिपोर्ट ने करीबी सूत्रों का हवाला देते हुए बताया है कि पहली बार जब बेटी के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई थी तो परिवार के सभी लोगों का टेस्ट कराया गया, जिसमें उनकी छोटी बेटी और करीम दोनों पॉजिटिव पाये गये. इन सभी को जुहू स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनों बेटियां ठीक होकर वापस आ गई वहीं करीम को अभी अस्पताल में रहना पड़ेगा. क्योंकि करीम का दूसरा टेस्ट दुर्भाग्य से, पॉजिटिव है.

फिलहाल उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की जा रही है. शजा और जोआ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीएमसी ने उनके पूरे घर को सील किया था और 9 लोगों के पूरे परिवार को क्वारंटाइन किया गया था.

बता दें कि शाजा मोरानी की COVID-19 रिपोर्ट के नकारात्मक आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. मार्च के पहले सप्ताह में श्रीलंका से वापस लौटी शाजा में कोरोना का लक्षण नहीं दिखा था. लेकिन सात अप्रैल को नानावटी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था, जहां उनमें इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई.

जिसके बाद शाजा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट साझा किया जिसमें उन्‍होंने इंसानों के मानवीय पक्ष को धन्यवाद दिया. उन्‍होंने लिखा,’ मैं हमारी मानव जाति के गलत तरीकों से बहुत प्रभावित रही हूं, लेकिन कभी-कभी मेरे सामने ऐसे लोगों आते हैं जो मेरे विश्वास और मजबूती प्रदान करते हैं. 20वें दिन के क्‍वारांटीन में सुबह 3 बजे…(नानावती अस्‍पताल में पूर्ण क्‍वारांटीन का चौथा दिन) मेरी कमरे की बत्तियाँ बंद हैं और मैं पूरी तरह से थक गयी हूं. मेरे दिमाग में कई बातें चल रही है. लेकिन मैं सो नहीं सकती. मेरे चेहरे पर मुस्कान है और मैंने इसे लिखने के लिए प्रेरित महसूस किया.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें