सीवान : मशीन ही नहीं एटीएम कार्ड के इस्तेमाल को लेकर भी सावधानी बरतने की जरूरत है. कोरोना वायरस प्लास्टिक पर काफी देर तक जिंदा रहता है. ऐसे में आप जब भी एटीएम से पैसे निकालें तो कार्ड को सैनिटाइज कर लें. इतना ही नहीं इस एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने के बाद उसे वॉलेट में रखते हैं, तो भी कोशिश करें कि इसे कुछ देर अपने शरीर से दूर रखें.
दरअसल वैज्ञानिक शोधों में बताया गया है कि कोरोना वायरस किसी भी धातु या प्लास्टिक पर काफी समय तक जिंदा रहते हैं.क्या कहते हैं जानकारचिकित्सक डॉ अन्नु बाबू ने बताया कि एटीएम के अलावा एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करना भी कोरोना वायरस से संक्रमित कर सकता है.
अगर आप एटीएम से या किसी भी प्रकार से करेंसी नोट लेते हैं, तो कोशिश करें कि वह आपके शरीर से कुछ समय दूर रहे. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के एटीएम का प्रयोग करने या उसके द्वारा ड्रॉपलेट्स एटीएम पर या उस कैबिन में कहीं भी पड़ता है तो कम से कम छह घंटों तक उसके बैक्टीरिया वहां मौजूद रहेंगे.