14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल बाद भी नहीं बना जमा आवेदन पर राशन कार्ड

केसठ : विगत लगभग दो साल बाद भी प्रखंड के विभिन्न गांवों के लोगों का राशन कार्ड अब तक नहीं बन पाया है. कार्ड बनने की जानकारी को लेकर बड़ी संख्या में लोग प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. परंतु दूरदराज गांव से आने लाभुकों को सही जानकारी नहीं मिल पाती है. जिसके कारण […]

केसठ : विगत लगभग दो साल बाद भी प्रखंड के विभिन्न गांवों के लोगों का राशन कार्ड अब तक नहीं बन पाया है. कार्ड बनने की जानकारी को लेकर बड़ी संख्या में लोग प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. परंतु दूरदराज गांव से आने लाभुकों को सही जानकारी नहीं मिल पाती है. जिसके कारण वे मायूस होकर पुनः वापस लौट जाते हैं. विदित हो कि विगत दो साल पूर्व लाभुकों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन पत्र आरटीपीएस काउंटर पर जमा किया था. लेकिन, लंबे समय बाद भी राशन कार्ड नहीं मिलने से सस्ते दामों पर अनाज की सुविधा नहीं मिल रही है. लाभुकों ने घंटों लाइन में लगकर आवेदन पत्र तो जमा किया था, लेकिन राशन कार्ड आज तक नहीं मिला. इसके कारण लाभुकों में आक्रोश देखा जा रहा है.

विदित हो कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर गरीब तबके के लोगों को अनाज उपलब्ध कराने को लेकर सरकार ने तीन महीने तक राशन फ्री में देने को लेकर घोषणा की है. गरीब तबके के लोगों में राशन कार्ड नहीं होने से परेशानी हो रही है. ऐसी स्थिति में सरकार की घोषणा गरीबों के लिए बेकार साबित नहीं होगी. लाभुक बुधराम महतो, शहजादा, अरमां खातुन, विमला देवी, हसीना बेगम समेत अन्य लाभुकों ने बताया कि दो साल बीत जाने के बाद भी राशन कार्ड नहीं मिला है. प्रखंड कार्यालय जाने पर बताया जाता है कि अनुमंडल कार्यालय भेज दिया गया है. परंतु अनुमंडल कार्यालय जाने पर बताया जाता है कि आवेदन नहीं आया है. ऐसी स्थिति में लाभुकों को शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है. इन लाभुकों को सुध लेने वाला कोई नहीं है.कहते हैं अधिकारीप्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अंशु रानी ने बताया कि कुछ लाभुकों को राशन कार्ड वितरण किया गया है. शेष राशन कार्ड को तैयार करने को लेकर काम चल रहा है. जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें