15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न काम, न पैसे, न मिल रहा राशन

पटना : कोरोना संक्रमण को लेकर देश में जारी लॉकडाउन का असर बिहार के प्रवासी मजदूरों पर पड़ा है. खास कर कई राज्यों में लॉकडाउन बढ़ने से मजदूर काफी चिंतित हैं. हर रोज कमाने-खाने वालों की मुसीबत और अधिक बढ़ गयी है. इस तरह की चिंता विभिन्न राज्यों में काम कर रहे बिहारी मजदूरों की […]

पटना : कोरोना संक्रमण को लेकर देश में जारी लॉकडाउन का असर बिहार के प्रवासी मजदूरों पर पड़ा है. खास कर कई राज्यों में लॉकडाउन बढ़ने से मजदूर काफी चिंतित हैं. हर रोज कमाने-खाने वालों की मुसीबत और अधिक बढ़ गयी है. इस तरह की चिंता विभिन्न राज्यों में काम कर रहे बिहारी मजदूरों की है. तमिलनाडु में काम करने वाले लखन राम कहते हैं कि खाने के लाले पड़ गये हैं. अभी न काम है और न ही पैसे हैं. हजार रुपये कितने दिन चलेगा. दुकानदार यह कह कर राशन देना बंद कर दिया है कि अब आप लोगों के पास काम नहीं है. तुम लोग उधार लेकर बिहार चले जाओगे. इस तरह की परेशानियां केवल लखन राम की नहीं है. इनके साथ विभिन्न राज्यों में मजदूरी कर रहे उन सभी प्रवासी बिहारी मजदूरों की है जो परिवार वालों के खाने का इंतजाम करने के लिए बिहार से बाहर गये हैं.

कंपनियां तो मदद करने से कर रही साफ इन्कार मजदूरों के साथ-साथ प्राइवेट जॉब करने वालों की भी हालात कुछ इसी तरह है. नौकरी कर दो वक्त की रोटी कमाने की चाह में बिहार से बाहर गये लोग अभी रोटी को मोहताज हैं. वहीं, कई स्थान पर ठेकेदार ने इन सभी मजदूरों को धोखा दे दिया है. कंपनी के अधिकारी भी मोबाइल बंद कर चुके हैं. मजदूरों का हाल तक नहीं जानना चाह रहे हैं. कई कंपनियां तो मदद करने से भी साफ इंकार कर दिया है. अब इन्हें दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो रहा है. मकान मालिक अलग इन सभी को परेशान कर रहा है. यह सभी लाचार हैं. मदद की गुहार लगा रहे हैं. कई राज्यों में मजदूर भुखमरी के कगार पर आ गये हैं. कहीं-कहीं ही लोगों के पास भोजन का पैकेट पहुंच रहा है.

कटिहार पहुंचाने के लिए बस वाले मांग रहे एक लाख 80 हजार रेजाउल आलम (मोबाइल नंबर: 9958387049) कटिहार के रहने वाले हैं. अहमदाबाद में फंसे हुए हुए हैं. उन्होंने कहा कि कटिहार के 91 लोग एक साथ फंसे हुए हैं. सभी लोग घर वापस जाना चाहते हैं. डीएम के साथ-साथ कई लोगों से बात की, लेकिन घर जाने की कोई अनुमित नहीं मिली है. एक बस वाला घर पहुंचाने के लिए एक लाख 80 हजार रुपये मांग रहा है. सभी का आधार कार्ड जमा लिया है. अभी तक कन्फर्म नहीं हुआ है. इसके साथ रेजाउल ने कहा कि कई लोगों ने पांच अप्रैल को ही बिहार आपदा एप पर रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन अब तक पैसे नही आये हैं. विभिन्न जिलों के प्रवासी मजदूर फंसे विभिन्न राज्यों में शिव कुमार सिंह (मोबाइल नंबर: 6353393406) अरवर जिले के हैं. गुजरात में फंसे हुए हैं.

राशन नहीं दे रहा है. राशन देना बंद कर दिया है. दुकानदार राशन नहीं दे रहा है. बोल रहा कि नौकरी नहीं कर रहे हैं, तो राशन नहीं देंगे. कहां से खायेंगे. समस्या हो गयी है. मोहम्मद शाहनवाज (मोबाइल नबंर: 9560391835) पूर्णिया जिले के हैं. दिल्ली में फंसे हुए हैं. मजदूरी करते हैं. घर में खाने केलिए कुछ नहीं है. चार-पांच दिनों से भूखे हैं. दिलीप कुमार (मोबाइल नंबर: 7983343469) औरंगाबाद के रहने वाले हैं. गुजरात में फंसे हुए हैं. राजा कुमार (मोबाइल नंबर: 9509864182) भागलपुर जिले के हैं. राजस्थान में फंसे हुए हैं. कुछ व्यवस्था करा दीजिये सर, भूखे सोना पड़ रहा है. मनीष कुमार (मोबाइल नंबर: 9779050149)सुपौल जिले के है. खाने-पीने की समस्या है.

लुधियाना में फंसे हुए है. फॉर्म नहीं भरा रहा है. बच्चा रोता रहता है. बहुत दिक्तत है. बच लाल सहनी (मोबाइल नंबर: 9306819614) मोतिहारी जिले के रहने वाले हैं. हरियाणा में फंसे हुए हैं. इनके साथ 60 से अधिक लोग एक साथ फंसे हुए हैं. सभी लोग घर वापस आना चाहते हैं. मोहम्मद तारिक (मोबाइल नंबर: 7004118367) कटिहार जिले के रहने वाले हैं. दिल्ली में फंसे हुए हैं. 50 से अधिक लोग हैं. चार दिन काम किये चार दिन का पैसा मिला उताना खाये. ऋषिकेश कुमार सिंह (मोबाइल नंबर: 7546097738) छपरा जिले के रहने वाले हैं. हिमाचल में फंसे हुए हैं. दुबारा नहीं खुल रहा है.मंजूर आलम (मोबाइल नंबर: 7764888374) अररिया के रहने वाले है. दिल्ली में रहने वाले हैं. विक्की कुमार राय (मोबाइल नंबर:8425815291) समस्तीपुर जिले के हैं. महाराष्ट्र में फंसे हुए हैं. मेरे रुम में छह लोग हैं. सभी समस्तीपुर के हैं. प्रमेचंद्र कुमार (मोबाइल नंबर: 7893408366) रोहतास जिले के रहने वाले हैं. हैदराबाग में फंसे हुए हैं. रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है.

ओटीपी 10 दिन से आया हुआ है. लेकिन सक्सेस नहीं हो रहा है. पिंटू कुमार (मोबाइल नंबर: 9327717574) गया के रहने वाले हैं. 50 से अधिक लोग फंसे हुए सुनील यादव (मोबाइल नंबर: 8826570705) गया जिले के रहने वाले हैं. चंडीगढ़ में फंसा हुआ हूं. फॉर्म भरा हुआ लेकिन रजिस्ट्रेशन नहीं ले रहा है. आइएफसी कोड नहीं ले रहा है. मो अजाद आलम (मोबाइल नंबर: 7780946669) सुपौल के रहने वाले हैं. 27 से अधिक व्यक्ति कश्मिर में फंसे हुए हैं. खाना नहीं मिल रहा है. रहना मुश्किल हो गया है. लाल बाबू पासवास (मोबाइल नंबर:7250955062) सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं. मुंबई में फंसे हुए हैं. कंपनी ताला मार कर चला गया है. हम लोग फंस गये हैं.

मोबाइल नंबर: 9801165764 से मैसेज कर कहा कि 100 से अधिक व्यक्ति बिहार के विभिन्न जिलों के केरल में फंसे हुए हैं. ठेकेदार बकाया पैसा नहीं दे रहा है. खाने तक के पैसे नहीं है. ठेकेदार से लेकर मालिक तक भूखे मरने के लिए छोड़ दिया है. संजीव कुमार लाल (मोबाइल नंबर: 8403863774) दरभंगा जिले के रहने वाले हैं. आसम में फंसे हुए हैं. सोनू कुमार (मोबाइल नंबर: 9608798968) भोजपुर में फंसे हुए हैं. मुंबई में इनके सात करीब 40 लोग फंसे हुए हैं. अजय कुमार ठाकुर (मोबाइल नंबर:7876536161) पूर्णिया, हिमाचल में फंसे हुए हैं. 15 से अधिक आदमी फंसे हुए हैं.

अमरदीप कुमार (मोबाइल नंबर: 9546046994) समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं. हरियाणा में फंसे हुए हैं.रूपचंद्र झा (मोबाइल नंबर: 8128553742) मधुबनी के रहने वाले हैं. टाटा में फंसे हुए हैं. 16 से अधिक लोग यहां फंसे हुए हैं. एप पर रजिस्ट्रेशन किये, लेकिन पैसा नहीं आया है. ओम प्रकाश साह (मोबाइल नंबर: 9973644035) पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले हैं. मेरठ में फंसे हुए हैं. आठ से अधिक लोग फंसे हुए हैं. एमडी अकबर (मोबाइल नंबर: 8789650540) सुपौल जिले के रहने वाले हैं. गाजियाबाद में फंसे हुए हैं. इनके साथ आठ से अधिक लोग फंसे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें