Happy Baisakhi (Vaishaki) 2020 Wishes Images, Quotes, Wallpaper: वैसाखी Vaisakhi या बैसाखी का त्योहार पंजाबियों का त्योहार है जो सीधे प्रकृति, नई फसल से जुड़ा है. इस दिन को पंजाबी समुदाय में नए साल के तौर पर मनाया जाता है. इस त्योहार की खुशी पंजाब और हरियाणा के किसान इसलिए मनाते हैं क्योंकि फसल पक चुकी होती है और उसे काटने की खुशी मनाई जाती है. इसके अलावा ऐतिहासिक परिदृश्य की बात करें तो बैशाखी का पर्व सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह (Guru Govind Singh) जी की याद में भी मनाया जाता है. इसी दिन उन्होंने साल 1699 में खालसा पंथ (Khalsa panth) की स्थापना की थी. इस साल पूरे देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की महामारी के कारण लोग अपने अपने घरों में हैं. ऐसे में बैसाखी का जश्न तो संभव नहीं होगा. तो लॉकडाउन (Lockdown) में अपनों के साथ बैसाखी की शुभकामनाएं इस ब्लॉग में दिए गए बेहतरीन मैसेजेज से करें….
तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्ते
तुस्सी रोन्ने ओ सानूं रुआण वास्ते
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते
बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते
हैप्पी बैसाखी 2020 (Happy Baisakhi 2020)
ओह खेतां दी महक,
ओह झूमरां दा नचना,
बड़ा याद आउंदा है,
तेरे नाल मनाया होया हर साल याद औंदा है,
दिल करदा है तेरे कोल आके वैसाखी दा आनंद लै लां,
की करां लॉकडाउन दी मजबूरी,
फिर वी दोस्त तू मेरे दिल विच रेहंदा हैं!
Happy Baisakhi 2020
नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व,
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ
बैसाखी की शुभकामनाएं
देखो बैसाखी का त्योहार है आया,
संग अपने है ढेरों खुशियां लाया,
आओ सब मिलकर इसका जश्न मनाएं,
जमकर भंगड़ा पाएं,आज खुशी मनाएं,
बैसाखी की शुभकामनाएं.
बैसाखी आई,
साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,
तो भंगड़ा पाओ,
खुशी मनाओ,
मिलकर सब बंधु भाई.
बैसाखी की शुभकामनाएं.
अन्नदाता की खुशहाली
और समृद्धि के पर्व
बैसाखी पर आप सभी को
ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां।
हर पल रहे वाहेगुरू की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन.
आप सभी को बैसाखी की ढेर सारी शुभकामनाएं।
बैसाखी का खुशहाल मौका है,
ठंडी हवा का झोंका है,
पर तेरे बिन सब अधूरा है ,
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है,
बैसाखी की शुभकामनाएं.