12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वायरसः दुनिया भर में करीब सवा लाख लोगों की मौत, चीन में फिर बढ़ने लगे संक्रमण के मामले

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इस घातक वायरस के संक्रमण और मौतों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. कोविड-19 के कारण अमेरिका में सबसे ज्यादा मौतें हुईं है.

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इस घातक वायरस के संक्रमण और मौतों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. कोविड-19 के कारण अमेरिका में सबसे ज्यादा मौतें हुईं है. जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आकंड़ों के अनुसार विश्व में कोविड-19 के करीब 18 लाख मामले हैं और इससे 1,14,185 लोगों की जान जा चुकी है. दुनिया में संक्रमण के सबसे अधिक 5,56,044 मामले अमेरिका में हैं, जहां 20,000 से अधिक लोगों की जान गई है.चीन में एक बार फिर से कोरोना के मामले में बढोत्तरी हो रही है.

Also Read: Lockdown पर मोदी सरकार की क्या होगी रणनीति, जानिए, बढ़ा तो फिर कैसा होगा स्वरूप?

चीन में बीते कुछ सप्ताह में पहली बार कोविड-19 के 100 से अधिक नए मामले सामने आए हैं, वहीं कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित हुबेई प्रांत में इससे दो और लोगों की जान जाने के बाद देश में इससे मरने वालों की संख्या 3,341 हो गई. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के अनुसार विदेशों से संक्रमण लेकर आए लोगों की कुल संख्या 1,378 और बिना लक्षण के संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 1,064 होने के साथ ही स्थानीय संक्रमण के 10 मामले भी सामने आए हैं. चीनी अधिकारियों ने बताया कि देश में ऐसे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है जो बाहर से आए हैं क्योंकि सैकड़ों लोग कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित स्थानों से देश वापस लौट रहे हैं.

पूरी दुनिया बेहाल

अन्य देशों की बात करें तो इटली भी कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. वहां 1,56,363 लोग इस बीमारी की चपेट में आए और अब तक 19,899 लोगों की मौत हो चुकी है. इटली में 34,211 मरीज ठीक हुए हैं. स्पेन में 1,66,831 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. 17,209 लोगों की मौत हो चुकी है और 62,391 मरीज ठीक हुए हैं. फ्रांस में इसके 1,33,670 केस सामने आए हैं. वहां 14,412 लोगों की मौत हो चुकी है और 27,469 लोग ठीक हुए हैं. ब्रिटेन में अब तक 85,208 लोगों में यह संक्रमण पाया गया है. वहां अभी तक 10,629 लोगों की मौत हो चुकी है. 627 लोग रिकवर हुए हैं. जर्मनी में कोरोना के 1,27,854 मामले सामने आ चुके हैं. वहां 3,022 लोगों की मौत हुई है और 60,300 मरीज ठीक हुए हैं. तुर्की में कोरोना के 56,956 केस सामने आ चुके हैं. वहां इस बीमारी से 1,198 लोगों की मौत हुई है और 3,446 लोग ठीक हुए हैं.

बेल्जियम में कोरोना के 29,647 मामले सामने आए हैं और अब तक 3,600 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहां 6,463 लोग ठीक हुए हैं. नीदरलैंड में कोरोना के 25,746 केस हैं. वहां अब तक 2,747 लोगों की मौत हुई है और 295 लोग ठीक हुए हैं. इजरायल में इस संक्रमण के 11,145 मामले सामने आए हैं. वहां 103 लोगों की मौत हुई है और 1,627 लोग ठीक हुए हैं. ईरान में 71,686 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 4,474 मरीजों की मौत हुई है. वहां 43,894 लोग ठीक भी हुए हैं.

इजराइल के पूर्व प्रमुख रब्बी का कोरोना वायरस के कारण निधन

विभिन्न धर्मों के बीच संवाद को प्रोत्साहित करने के लिए पहचाने जाने वाले इजराइल के पूर्व प्रमुख रब्बी एलियाहू बख्शी डोरोन का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यहां निधन हो गया. वह 79 वर्ष के थे. बख्शी डोरोन 1993 से 2003 के बीच इजराइल के प्रमुख रब्बी थे. उनका यरूशलम के शारे तेडेक अस्पताल में निधन हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें