12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर की पहल पर बैकुंठपुर में हॉकरों बीच बांटी गयी राहत सामग्री

बैकुंठपुर : वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉकडाउन में लोग घरों में दुबके हुए हैं. इस बीच देश से लेकर विदेश तक की ताजी व सच्ची खबरों को देने वाले प्रभात खबर अखबार को उन हॉकरों की भी चिंता है, जो अपनी जिंदगी की परवाह किये बिना लोगों […]

बैकुंठपुर : वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉकडाउन में लोग घरों में दुबके हुए हैं. इस बीच देश से लेकर विदेश तक की ताजी व सच्ची खबरों को देने वाले प्रभात खबर अखबार को उन हॉकरों की भी चिंता है, जो अपनी जिंदगी की परवाह किये बिना लोगों को सच्ची व सटीक खबरें पहुंचाने में जुटे हुए हैं.घर समाचार पत्र पहुंचाने वाले विक्रेताओं का परिवार भूखा नहीं रहे इसका भरपूर ख्याल प्रभात खबर भली-भांति रख रहा है. शहर से लेकर गांव तक पहल कर अखबार द्वारा विक्रेताओं के बीच राहत सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है. इसी क्रम में प्रभात खबर की अपील पर समाचार पत्र विक्रेताओं की मदद के लिए बैकुंठपुर में भी समाजसेवी आगे बढ़ कर आये हैं.

दिघवा दुबौली, धर्मवारी मोड, मीराटोला, पिपरा, भगवानपुर, रेवतिथ, हकाम, देवकुली, श्यामपुर, हरदियां से लेकर बखरी-प्यारेपुर तक समाचार विक्रेताओं के बीच समाजसेवी रमेश गुप्ता के नेतृत्व में बुचेया वार्ड सदस्य पवन गुप्ता, दिघवा दुबौली के व्यवसायी संतोष कुमार गुप्ता, आशीष कुमार गुप्ता व अखबार के एजेंट गौरव कुमार दुबे आदि ने आटा, चावल, दाल, आलू, नमक, साबुन, सर्फ आदि आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया. इन लोगों द्वारा बैकुंठपुर के मेहनती और सजग हॉकर शिवशंकर कुमार, बसंत पाण्डेय, कुन्दन प्रसाद, संदीप कुमार, मुन्ना प्रसाद, सुनील पाण्डेय, विश्वंभर प्रसाद, राजेश यादव, त्रिगुण प्रसाद आदि को राहत सामग्री दी गयी. राहत सामग्री पाकर हॉकरों में खुशी का ठिकाना न रहा.

अखबार विक्रेताओं के बीच प्रभात खबर ने बांटा मास्ककोरोना के फाइटर्स को सुरक्षित रखने की पहल जारीफोटो नं 26 मास्क पहन कर अखबार ले जाते विक्रेतागोपालगंज. अपनी जान की परवाह नहीं कर लोगों तक सही जानकारी पहुंचाने की जिम्मेदारी लिये घूम रहे अखबार विक्रेताओं को प्रभात खबर की ओर से मास्क उपलब्ध कराया गया. मास्क प्रभात खबर पटना की ओर से उपलब्ध कराया गया था. जिसे एजेंसी संचालक अखिलेश सिंह ने सभी विक्रेता बंधुओं को देते हुए हर दो घंटे पर हाथ भी धोते रहने की सलाह दी. इससे पूर्व भी उनको मास्क व सैनिटाइजर दिया गया था.

डाकघर चौक के सेंटर के अलावे कुचायकोट, सासामुसा, कोन्हवां, थावे, मीरगंज, हथुआ, पंचदेवरी, भोरे, कटेया, बरौली तथा बैकुंठपुर में भी मास्क उपलब्ध कराया गया. मौके पर अखबार विक्रेता प्रदीप पांडेय, दिनेश सिंह, राकेश सिंह, राहुल सिंह, प्रेम कुमार, नीरज कुमार, शहाबुद्दीन, सुरेश प्रसाद, पारस प्रसाद, मुजीब, विवेकानंद, रामप्रवेश प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें