13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन के दौरान पंडित प्रवीण गोडखिंडी ने बना डाली ‘ऑल्टो बांसुरी’

कोरोना वायरस महामारी की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन हैं. लोग अपने घर में हैं और कई वर्तमान और भविष्य की चिंता कर डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं, लेकिन प्रसिद्ध बांसुरी वादक पंडित प्रवीण गोडखिंडी लॉकडाउन में हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में नये तरह की बांसुरी ‘ऑल्टो बांसुरी’ का ही अविष्कार कर डाला है. पंडित गोडखिंडी बताते हैं : मैं जो बांसुरी बजाता हूं. उससे नीचे के स्वर (मंद्र सप्तक) में यह बांसुरी बजती है. यह बांसुरी ‘यू’ शेप में है. लॉकडाउन की वजह में मुझे इस पर काम करने का मौका मिला. मैंने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाला है, जिसकी बहुत ही प्रशंसा मिली है.

अजय विद्यार्थी

कोलकाता : कोरोना वायरस महामारी की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन हैं. लोग अपने घर में हैं और कई वर्तमान और भविष्य की चिंता कर डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं, लेकिन प्रसिद्ध बांसुरी वादक पंडित प्रवीण गोडखिंडी लॉकडाउन में हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में नये तरह की बांसुरी ‘ऑल्टो बांसुरी’ का ही अविष्कार कर डाला है. पंडित गोडखिंडी बताते हैं : मैं जो बांसुरी बजाता हूं. उससे नीचे के स्वर (मंद्र सप्तक) में यह बांसुरी बजती है. यह बांसुरी ‘यू’ शेप में है. लॉकडाउन की वजह में मुझे इस पर काम करने का मौका मिला. मैंने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाला है, जिसकी बहुत ही प्रशंसा मिली है.

Also Read: बंगाल में अल्पसंख्यक इलाकों में नहीं हो रहा लॉकडाउन का पालन, स्थिति हो सकती है विस्फोटक : विजयवर्गीय

उन्होंने कहा : लॉकडाउन की वजह से दो चीज हुई है. हम जैसे कलाकार हरदम घर से बाहर रहते थे. प्रोग्राम के सिलसिले में देश-विदेश घूमते रहते थे. परिवार के साथ समय बिल्कुल नहीं मिलता था. यह मेरे लिए परिवार के साथ समय बिताने का अच्छा ब्रेक मिला है. उन्होंने कहा : लॉकडाउन के दौरान अभी तक की अपनी संगीत की यात्रा की आत्म समीक्षा का मौका मिला है. उसकी आत्म समीक्षा कर रहा हूं. क्या हासिल किया है? और क्या-क्या करना चाहिए? बांसुरी में और क्या नये प्रयोग हो सकते हैं?

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान ‘ऑल्टो बांसुरी’ इजाद किया है. मेरा 18 वर्षीय लड़का है. वह भी बांसुरी बजाता है. उसके साथ युगलबंदी की ऑनलाइन कंसर्ट जारी है. शास्त्रीय संगीत के नये-नये गाने बना रहा हूं. उसे काफी लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर हिंदुस्तानी संगीत एकदम लुप्तप्राय: हो गया था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से अब फिर सोशल मीडिया पर हिंदुस्तानी संगीत दिखने लगा है. हम लोग उसे पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि घर में बैठकर गाने को कंपोज कर रहे हैं. लॉकडाउन में क्रिएटिव काम कर रहा हूं. प्रार्थना स्वरूप अलग-अलग राग बजा रहा हूं. ऑनलाइन प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर आदि पर पोस्ट कर रहा हूं, जिससे लोगों को शांति मिले. कोरोना वायरस से जो अशांति और तनाव है. उससे मुक्ति मिले. संगीत और राग को सुनकर उनके मन को शांति मिल सकती है. पूजा और प्रार्थना की तरह राग ‘राम कल्याण’, ‘शुद्ध कल्याण’ व ‘दरबारी कान्हड़ा’ आदि बजा रहा हूं. यह मनोरंजन के लिए नहीं, वरन पूजा भाव से सभी को शांति मिले. चिंता और दु:ख के वातावरण से सभी को मुक्ति मिले.

उन्होंने कहा कि जब आप गौर से इन्हें सुनते हैं, तो मन को शांति मिलती है. बाहर की दुनिया का टेंशन भूल जाते हैं. उन्होंने कहा : प्रधानमंत्री ने कहा है कि लॉकडाउन में लक्ष्मण रेखा का पालन करना है. सभी को पालन करना है. यदि इसका पालन नहीं करेंगे, तो अपना, समाज और पूरे देश का नुकसान हो सकता है. इसे सभी को समझना चाहिए. इसी कारण हम संगीतकार सोशल मीडिया पर एक्टिव है, ताकि ऐसे लोगों को बांध कर रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें