26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Outbreak : क्‍या चीन में फिर लौट रहा कोरोना वायरस ? एक दिन में करीब 100 नये मामले

चीन (China) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) के 99 नये मामले सामने आये जो हाल के कुछ हफ्तों की तुलना में एक दिन में सामने आये मामलों के लिहाज से सबसे ज्यादा है.

बीजिंग : चीन में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) के 99 नये मामले सामने आये जो हाल के कुछ हफ्तों की तुलना में एक दिन में सामने आये मामलों के लिहाज से सबसे ज्यादा है.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि 63 ऐसे मामले भी सामने आये जिनमें लक्षण नहीं थे जिसके बाद देश में कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या 82,052 हो गई है.

Also Read: AIIMS के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा- हाइड्रोक्सिक्लोक्विन से हर किसी का इलाज नहीं हो सकता

इसी के साथ देश में वैश्विक महामारी के फिर से भयावह होकर लौटने की चिंताएं बढ़ गई हैं. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के मुताबिक शनिवार तक देश में 1,280 मामले ऐसे थे जो विदेशों से संक्रमित होकर आये हैं. इनमें से 481 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और 799 का अब भी इलाज चल रहा है जिसमें से 36 की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Also Read: Covid19 Pandemic: झारखंड में कोरोना से दूसरी मौत, हिंदपीढ़ी के बुजुर्ग ने रिम्स में दम तोड़ा, पत्नी और दो बेटे भी हैं पॉजिटिव

आयोग ने बताया कि शनिवार को चीनी भूभाग से सामने आए 99 मामलों में से 97 वे हैं जो हाल में विदेश से लौटे हैं. शनिवार को ही 63 ऐसे मामले भी सामने आये जिनमें संक्रमण की पुष्टि तो होती है लेकिन लक्षण नजर नहीं आते. इनमें भी 12 ऐसे लोग हैं जो विदेशों से संक्रमित होकर लौटे हैं.

एनएचसी ने कहा कि विदेशों से संक्रमण लेकर आये 332 लोगों समेत ऐसे 1,086 मामले अब भी चिकित्सीय निगरानी में हैं. वायरस के केंद्र हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान में इसके प्रसार पर नियंत्रण पा लेने के बाद कोविड-19 मामलों का फिर बढ़ना चिंता का विषय बन गया है खासकर जब चीन ने पूरे देश में सामान्य गतिविधियों को बहाल करने की अनुमति दे दी है.

Also Read: एक साथ ठहरे थे बिहार के 133 मजदूर, एक युवक में मिला कोरोना पॉजिटिव तो मचा हड़कंप

शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने खबर दी कि देश के कुछ हिस्सों में समूह स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण की जानकारी सामने आने के बाद आयोग के प्रवक्ता मी फेंग ने शनिवार को लोगों से रक्षात्मक उपायों को मजबूत करने और भीड़ लगाने से बचने को कहा.

कोविड-19 के प्रकोप से जूझ रहे अन्य देशों में फंसे चीनी नागरिकों के चीन सरकार की मदद से देश लौटने के बाद कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं. लौटने वाले लोगों की जांच कर उन्हें 14 दिन के पृथकवास केंद्र में भेजा जा रहा है. एनएचसी ने बताया कि देश में कोविड-19 मृतकों की संख्या अब भी 3,339 है और शनिवार को इस घातक विषाणु से किसी की मौत नहीं हुई.

Also Read: Lockdown Effect : सालाना इन्क्रीमेंट रुकने, नौकरी जाने के भय से कर्मचारियों में तनाव

आयोग ने बताया कि घरेलू स्तर पर फैले दो नये मामलों का भी पता चला है और दोनों ही मामले हेलोंगजियांग प्रांत से सामने आए हैं जिसकी सीमा रूस से लगती है.

चीनी भूभाग पर शनिवार को 49 नये संदिग्ध मामले भी सामने आये और ये सभी विदेशों से संक्रमित होकर आये लोग हैं. शनिवार तक देश में कुल 82,052 लोग संक्रमित थे. इनमें इलाज करा रहे 1,138 लोग, ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी पाने वाले 77,575 लोग और बीमारी से मरने वाले 3,339 लोग शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें