18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Easter Sunday 2020 : ईस्टर संडे आज, लॉकडाउन के कारण चर्चों में नहीं जा सकेंगे लोग, घरों में रहकर ही करेंगे प्रभु यीशु का स्मरण

Easter Sunday ,Happy Easter Sunday 2020 images :आज 12 अप्रैल ,रविवार का दिन है. ईसाई धर्म को मानने वाले आज इस दिन को 'ईस्टर संडे' के नाम से मनाएंगे.बीते शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया गया.जिसे पुण्य शुक्रवार भी कहा जाता है.आज "ईस्टर संडे " का दिन ईसाई धर्म को मानने वालों के लिए महत्वपुर्ण दिन होता है.जहां गुड फ्राइडे को ईसाई धर्म के अनुयायी शोक दिवस के रुप में मनाते हैं वहीं उसके तीसरे दिन पड़ने वाले रविवार को जश्न के रुप में मनाया जाता है.क्योंकि कहा जाता है कि प्रभु यीशु मसीह को शुक्रवार के दिन ही सूली पर टांग दिया गया था जो आज गुड फ्राइडे के रुप में मनाया जाता है वहीं उसके ठीक तीसरे दिन रविवार को यीशु फिर से जिंदा हो गए थे जिसे 'ईस्टर संडे' के नाम से जाना जाता है और इसे जश्न के रुप में मनाया जाता है.

Easter Sunday ,Happy Easter Sunday 2020 images :

आज 12 अप्रैल ,रविवार का दिन है. ईसाई धर्म को मानने वाले आज इस दिन को ‘ईस्टर संडे’ के नाम से मनाएंगे.बीते शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया गया.जिसे पुण्य शुक्रवार भी कहा जाता है.आज “ईस्टर संडे ” का दिन ईसाई धर्म को मानने वालों के लिए महत्वपुर्ण दिन होता है.जहां गुड फ्राइडे को ईसाई धर्म के अनुयायी शोक दिवस के रुप में मनाते हैं वहीं उसके तीसरे दिन पड़ने वाले रविवार को जश्न के रुप में मनाया जाता है.क्योंकि कहा जाता है कि प्रभु यीशु मसीह को शुक्रवार के दिन ही सूली पर टांग दिया गया था जो आज गुड फ्राइडे के रुप में मनाया जाता है वहीं उसके ठीक तीसरे दिन रविवार को यीशु फिर से जिंदा हो गए थे जिसे ‘ईस्टर संडे’ के नाम से जाना जाता है और इसे जश्न के रुप में मनाया जाता है.

easter sunday story : यरुशलम में यीशु को जब कट्टरपंथियों के द्वारा सूली पर टांग दिया गया था. तमाम यातनाओं को सहन करके भी तब उन्होंने अपने गुनहगारों के सारे गुनाह माफ कर दिए थे. उस दौरान मृत्यु के तीसरे दिन फिर से जीवित होकर यीशु अपने शिष्यों के बीच आए थे और उन्हे उपदेश दिया था.उन्होनें वापस जीवित होकर 40 दिनों तक लोगों को माफ करने का पाठ पढ़ाया था.उसके बाद स्वर्ग प्रस्थान कर गए थे.उनके अनुयायियों ने तब इस रविवार को ” ईस्टर ” घोषित कर दिया.और आज भी ईसाई धर्म को मानने वाले लोग इस दिन प्रभु यीशु के जी उठने की खुशी में ईस्टर रविवार के ठीक पहले सभी गिरजाघरों में रात्रि जागरण तथा अन्य धार्मिक परंपराएं पूरी करते हैं.आज लोग मोमबत्तियां जलाकर प्रभु यीशु में अपने विश्वास प्रकट करते हैं.ईस्टर के दिन मोमबत्तियां से अनपे -अपने घरों को सजाकर इसे मित्रों व परिजनों में बांटना इस दिन की एक प्रचलित परंपरा है.आज ईसाई धर्म को मानने वाले लोग बाइबल पढ़कर अपने प्रभु का स्मरण करते हैं.

ईस्टर संडे पर दिखेगा लॉकडाउन का असर :

हालांकि इस साल आज “ईस्टर संडे ” पर कोई चर्च नहीं जा सकेंगे.लॉकडाउन के कारण चर्च में लोगों का जुटाव व हर साल की तरह लोगों के लिए प्रार्थना सभाएं नही होंगी.मसीही विश्वासी अपने घरों में प्रार्थना करेंगे और मानवता के मिशाल प्रभु यीशु का स्मरण करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें