11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lockdown में बुक माय शो से नाराज हुए दर्शक, जानिए क्या है वजह

uninstall Bookmyshow बुकमायशो विवादों में फंस गया है. लोग इससे इतने नाराज हो गये कि उन्होंने ट्विटर पर अनइंस्टाल बुकमायशो की मुहिम चला दी.

Coronavirus Lockdown: लेखक, कवि और गीतकार के तौर पर फेमस इंदौर के रहने वाले हुसैन हैदरी को ऑनलाइन शो में बुलाने की पहल पर ऑनलाइन टिकटें बेचने वाली भारतीय कंपनी बुक माय शो (Book my show) इस वक्त सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही है. बताया जाता है कि यूजर्स हुसैन हैदरी को शो में बुलाने से नाराज हैं क्योंकि उनकी छवि हिंदू विरोधी मानी जाती है. दरअसल, कोरोना संक्रमण और खतरे के मद्देनजर पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में कई कलाकार खुद को इंटरनेट पर व्यस्त रखे हुए हैं। इसी क्रम में जब बुक माय शो ने हुसैन हैदरी के लाइव वीडियो को प्रमोट करने को लेकर ट्वीट किया है, लोग नाराज हो गए और इस ऐप को डिलीट करने के लिए हैशटैग #uninstallBookmyshow ट्रेंड करा दिया. सुबह से ही ये हैशटैग टॉप 10 में ट्रेंड कर रहा है.

Also Read: Koki Poochega सीरीज से कोरोना सर्वाइवर से Kartik Aaryan करेंगे बातचीत, फैलाएंगे लोगों के बीच जागरूकता

दरअसल बुक माय शो ने हुसैन हैदरी नाम के एक शख्स को अपने इंस्टाग्राम पर लाइव बुलाकर उसको मंच दिया है. इसके बाद ट्विटर यूजर्स में गुस्सा साफ देखा जा सकता है. इनके कार्यक्रम के बारे में जैसे ही बुकमायशो ने ट्वीट कर लोगो को जानकारी दी, वैसे ही ट्विटर पर लोगों का गुस्सा इस एप्प के लिए उमड़ पड़ा और सोशल मीडिया पर अनइंस्टाल (Uninstall) और #UninstallBookmyshow जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे.

जिसके बाद लोगों को गुस्सा बुकमाय शो पर फूट पड़ा और वो इसका विरोध करना शुरु कर दिये. इसके साथ अनइंस्टाल करने को लेकर ट्वीट भी करने लगे. आप भी देखिये लोगों के ये पोस्ट.

बता दें कि हुसैन हैदरी जो कि एक स्टोरी टेलर और कवि है. लेकिन इनकी पहचान भारत में हिंदू विरोधी स्टेटमेंट देने के लिए जानी जाती है और इसी कारण हुसैन हैदरी विवादों में बने रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें