Coronavirus in US: कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है. अमेरिका कोविड-19 संक्रमण से हुई मौतों के मामले में अब इटली से आगे हो गया है. देश में मृतकों की संख्या शनिवार को 20 हजार के करीब पहुंच चुकी है. जॉन हापकिंस यूनिवर्सिटी की तालिका के अनुसार अमेरिका में मृतकों की संख्या बढ़कर 19,500 हो गयी है. इसके अलावा लगभग पांच लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इटली में अबतक 19,483 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,52,271 कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1920 लोगों की मौत की खबर है.
अमेरिका के न्यूयॉर्क में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 783 लोगों की मौत हो गयी. गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क में कोविड-19 से हुई मौतों में स्थिरता आ रही है, लेकिन मृत्यु दर अब भी भयावह है. गवर्नर ने कहा कि भयावह समाचार है कि कल 783 लोगों की मौत हुई. मृतकों की संख्या में स्थिरता आ रही है, लेकिन मृत्यु दर काफी डराने वाली है. नौ अप्रैल को राज्य में 777 लोगों की मौत हुई थी. इससे एक दिन पहले 789 लोगों की मौत हो गयी थी. न्यूयॉर्क में अबतक 8,627 लोगों की मौत हो चुकी है.
Also Read: Coronavirus Live Updates: भारत में अबतक 242 की गयी जान, मौतों के मामले में इटली से आगे निकला अमेरिका
इटली में कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा शनिवार को 19 हजार के पार हो गया. देश में अबतक डेढ़ लाख से अधिक लोग इस घातक विषाणु से संक्रमित हुए हैं. हालांकि देश में अस्पताल और आईसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. इटली में कुल 1,52,271 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें से 19,468 लोग दम तोड़ चुके हैं. अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि भले ही नए मामलों और मृतकों की संख्या में कमी आ रही हो, फिर भी वे एहतियात बरतना न जारी रखें.
फ्रांस में रोजाना जारी होने वाली मृतकों की संख्या में शनिवार को कमी आई। फ्रांस के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सेलोमोन ने कहा कि 643 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 13, 832 हो गयी है. इससे एक दिन पहले 987 लोगों की मौत हुई थी. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि बहुत बड़ी कामयाबी मिलती दिख रही है, लेकिन महामारी ने अब भी जोर पकड़ रखा है.
Also Read: COVID19 : भारत में 24 घंटे में 40 की मौत, 1000 से अधिक नये मामले, लॉकडाउन बढ़ना तय
ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 917 और लोगों की मौत के साथ ही देश में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 9875 हो गयी है. इसके साथ ही ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने शनिवार को लोगों को सामाजिक मेलजोल से दूरी रखने के नियम का कड़ाई से पालन करने के प्रति चेताया. भारतीय मूल की वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री ने दैनिक ब्रीफिंग में कहा कि जनसंख्या का बडा हिस्सा सरकार के घर में रहने के दिशा निर्देशों का पालन कर रहा है. किंतु थोड़ी संख्या में ऐसी भी आबादी है जिसे यह बात पता होनी चाहिए कि पुलिस बल को लॉकडाउन के उपायों को लागू करने की शक्ति है.