महनार : लॉकडाउन का असर अब शादियों पर भी पड़ने लगा है. शादियों का मुहूर्त और तिथि निर्धारित होने के बाद भी कई परिवारों में शादियों का लॉकडाउन लग गया है. ऐसे कुछ परिवारों ने शादियों की तिथि को बढ़ा दिया है. कई 14 अप्रैल के लॉकडाउन खत्म होने की समय-अवधि पर नजर गड़ाए हुए हैं. महीने भर से चला आ रहा खरमास 13 अप्रैल दिन सोमवार को रात्रि 10 बजकर 7 मिनट के बाद समाप्त हो जायेगा. खरमास के समापन के साथ ही मांगलिक कार्य का सिलसिला 14 अप्रैल से आरंभ हो जायेगा. 15 अप्रैल से लेकर 13 दिसंबर तक कुल 40 वैवाहिक शुभ लग्न है. जिन घरों में अप्रैल माह में शादियों की तिथि रखी गयी है. उन परिवारों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. अप्रैल एवं मई माह में होने वाली शादियों के लिए रिश्तेदारों के पास निमंत्रण पत्र भी भेजा जा चुका है. कई परिवारों का कहना है कि शादी की तिथि आगे बढ़ायी जाए कि नहीं इसको लेकर हमलोग के बीच उलझन बना हुआ है. सरकार लॉकडाउन की तिथि बढ़ायेगी अथवा नहीं.
इस फैसले का इंतजार किया जा रहा है. सरकार का निर्णय आने के बाद हमलोग शादियों की तिथि बढ़ाने के बारे में सोंचेगे.इन तिथियों को है शुभ लग्न आचार्य नर्मदेश्वर मिश्र ने बताया कि सर्य के मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश करने के साथ ही महीने भर से चला आ रहा खरमास 13 अप्रैल दिन सोमवार को रात्रि 10 बजकर 7 मिनट के बाद समाप्त हो जायेगा. खरमास के समापन के साथ ही मांगलिक कार्य का सिलसिला 14 अप्रैल से आरंभ हो जायेगा. 15 अप्रैल से लेकर 13 दिसंबर तक कुल 40 वैवाहिक शुभ लग्न है. खरमास के समाप्त होते ही हिंदुओं के सभी शुभ कार्य, जैसे शादी-विवाह, उपनयन, मुंडन और गृह प्रवेश आदि शुभ कार्य भी शुरु हो जाएंगे. टेंट व्यवसायी को लौटना पड़ रहा एडवांस लॉकडाउन के चलते शादी विवाह का सीजन होने के बावजूद टेंट व्यवसाई खाली हैं. दो माह पहले हुई बुकिंग के आर्डर कैंसल करने पड़ रहे हैं. जिससे टेंट व्यवसाई भी दुखी हैं. टेंट व्यवसायी मिथिलेश कुमार गुप्ता उर्फ भोला ने बताया कि अप्रैल व मई महीने में एडवांस बुकिंग ले रखी थी. मजदूरों को एडवांस के पैसे भी दे रखे हैं. नये माल के लिए पैसे भी दे चुके हैं और माल भी आ चुका है. लॉकडाउन के चलते सारे ऑर्डर कैंसल हो गये हैं.