बड़हरिया/हसनपुरा : प्रखंड के कंटेंमेंट जोन में आने वाली पंचायतों में मुखिया व जनवितरण प्रणाली के दुकानदार दैनिक आवश्यकता की चीजों की होम डिलिवरी रविवार से शुरू हो करेंगे. प्रखंड में दो युवकों के कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद प्रखंड के भामोपाली, राछोपाली, रामपुर, बहुआरा कादिर, तेतहली, नवलपुर, भोपतपुर, बहादुरपुर व बड़हरिया को मिलाकर कंटेंमेंट जॉन बनाया गया था. दोनों युवक स्वस्थ होकर अपने घर आ गये हैं लेकिन सावधानी के तौर पर इनके परिजनों को सीवान में क्वारेंटिन करने के साथ ही इस कंटेंमेंट जोन में लॉक डाउन को और कड़ा कर दिया गया है. अब किसी भी व्यक्ति को दूध या सब्जी जैसी रोजमर्रा की आवश्यक वस्तु के लिए भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जायेगी. इन सभी वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलिवरी के माध्यम से लोगों के घर पर की जायेगी. इसके लिए दो तरह की व्यवस्थाएं की गयी हैं.
पहली व्यवस्था पंचायत के मुखिया के साथ विकास मित्र व कार्यपालक सहायक को टैग कर की गयी है, जबकि दूसरी व्यवस्था के तहत उस पंचायत के नामित डीलरों को अपने साथ दो स्वयंसेवक रखकर सामान की आपूर्ति करनी होगी. इसके लिए प्रत्येक पंचायत के चार से पांच डीलर नामित किये गये हैं. इस संबंध में बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि आज कंटेंमेंट जोन में आनेवाली पंचायतों के मुखिया व डीलरों की संयुक्त बैठक कर सारी तैयारी कर ली गयी है. इसके तहत लोग सुबह सात बजे से दस बजे तक अपने मुखिया जी या डीलर को फोन कर अधिकतम पांच किलोग्राम तक की दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की सूची लिखा देंगे. सूची के अनुसार सभी वस्तुएं उनके पास उसी दिन पैक होकर शाम चार बजे तक मिल जायेगी. सामानों की पैकिंग के लिए दुकानों को चिह्नित कर लिया गया है जो क्रेडिट पर वस्तुओं की पैकिंग कर वितरण टीम को उपलब्घ करायेगी. उपभोक्ता को इन सामानों का पैकेट पर अंकित मूल्य सामान मिल जाने पर देना होगा.
इसके लिए कोई अग्रिम या अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जायेगा. बीडीओ ने बताया कि पंचायत में पहले से चल रहे प्रचार वाहन का प्रयोग डिलीवरी के लिए किया जायेगा. साथ ही, इसपर फ्लेक्सी बोर्ड लगाकर मुखिया व विकासमित्र का नाम व व्हाट्सएप नंबर प्रदर्शित किया जायेगा.माइक द्वारा भी इन नंबरों का प्रचार-प्रसार किया जायेगा .सील हुए पंचायतों में होगी होम डिलिवरीफोटो.35. बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व अन्यहसनपुरा. प्रखंड परिसर में शनिवार को बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में वैश्विक महामारी कोरोना को ले बैठक की गई है. सील किये गये प्रखंड के चार पंचायतों यथा लहेजी, पकड़ी, मन्द्रापाली व फलपुरा में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. बीडीओ डॉ श्री सिंह ने संबंधित डीलरों को सख्त निर्देश दिया कि इन पंचायतों में होम डिलिवरी के द्वारा क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं को राशन उपलब्ध करायेंगे. अगर कोई दुकानदार आदेश का उल्लंघन करता है तो सख्त कार्रवाई की जायेगी. पंचायतों में होम डिलवरी को लेकर व्हाट्सएप नंबर उपलब्ध करवा दिया जायेगा. ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. मौके पर सीओ इंद्रवंश राय, थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, सीडीपीओ संजीव प्रियदर्शी, एमओ राजीव रंजन प्रखंड जेई बलिंद्र पंडित, हेल्थ मैनेजर, एलएस फिरदौश फातमा, माधुरी कुमारी, उक्त पंचायत के मुखिया व डीलर उपस्थित रहे