22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में भर्ती ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन फिल्में देखकर और पहेलियां सुलझाकर गुजार रहे हैं वक्त

ब्रिटेन में कोरोना वायरस से संक्रमित प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत में अब सुधार हो रहा है और वह यहां एक अस्पताल के कक्ष में कुछ देर टहलकर, फिल्में देखकर, सुडोकू खेलकर और पहेलियां सुलझाकर समय व्यतीत कर रहे हैं.

लंदन : ब्रिटेन में कोरोना वायरस से संक्रमित प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत में अब सुधार हो रहा है और वह यहां एक अस्पताल के कक्ष में कुछ देर टहलकर, फिल्में देखकर, सुडोकू खेलकर और पहेलियां सुलझाकर समय व्यतीत कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – भारत के इस हथियार का पाकिस्तान के पास नहीं है कोई जवाब

लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में भर्ती जॉनसन के स्वास्थ्य पर चिकित्सक निकटता से नजर रख रहे हैं. प्रधानमंत्री की सेहत के बारे में रोजाना जानकारी दे रहे एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा, ‘‘प्रधानमंत्री की हालत में सुधार हो रहा है .

” ‘डॉउनिंग स्ट्रीट’ के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा, ‘‘प्रधानमंत्री अब आराम करने के बीच कुछ देरी तक टहल पाने में सक्षम हैं. उनकी हालत में सुधार हो रहा है.” प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उन्होंने अपने चिकित्सकों से बात की और उनकी देखभाल करने वाली पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया. इस बीमारी से प्रभावित हुए लोगों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं.”

‘द टाइम्स’ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि 55 वर्षीय जॉनसन के स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है और वह अस्पताल के बिस्तर पर लेटकर ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ और ‘विदनेल एंड आई’ जैसी फिल्में देख रहे हैं और सुडोकू खेल रहे हैं. डाउनिंग स्ट्रीट ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि जॉनसन को उनकी गर्भवती मंगेतर कैरी साइमंड्स समेत किसी से मिलने की अभी अनुमति दी गई है या नहीं, लेकिन लोगों ने उन्हें हजारों कार्ड भेजे हैं, जिनमें उनके स्वस्थ होने की कामना की गई है.

जॉनसन को बृहस्पतिवार को आईसीयू से अस्पताल के वार्ड में लाया गया था. जॉनसन के पिता स्टेनली जॉनसन ने अपने बेटे को आराम करने की सलाह दी है. स्टेनली जॉनसन ने कहा कि उनका पूरा परिवार राहत महसूस कर रहा है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री आईसीयू से बाहर आ गए हैं. उन्होंने कहा, “ उन्हें आराम करना चाहिए…उन्होंने सभी के भले के लिए कठिनाइयां उठाईं और हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि आगे फूंक-फूंक कर कदम उठाए जाएं.”

ब्रिटेन सरकार के अधिकारियों और मंत्रियों ने भी कहा है कि अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान प्रधानमंत्री ने मनोबल बनाए रखा है . ब्रिटेन की सरकार ने ईस्टर की छुट्टियों के दौरान लोगों से घरों पर ही रहने और सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करने को कहा है. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या शुक्रवार को 8,958 हो गई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें