16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना: बिहार का सीवान आखिर कैसे बना हॉट स्पॉट, पढ़िए इनसाइड स्टोरी

बिहार में कोरोना के प्रसार कम नहीं हो रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. कोरोना का प्रसार करने में राज्य के दो संक्रमित मरीजों का सबसे बड़ा योगदान रहा. इन दोनों मरीजों की वहज से राज्य में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ गयी है. ये दोनों संक्रमित मरीजों ने 33 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित कर दिया है.

पटना. बिहार में कोरोना के प्रसार कम नहीं हो रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. कोरोना का प्रसार करने में राज्य के दो संक्रमित मरीजों का सबसे बड़ा योगदान रहा. इन दोनों मरीजों की वहज से राज्य में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ गयी है. ये दोनों संक्रमित मरीजों ने 33 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित कर दिया है. सीवान में सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव ओमान से लौटा हुआ युवक में पाया गया था. ओमान से वह 21 मार्च को सीवान लौटा था. इसके बाद उसके परिवार के लोग उससे संक्रमित हो गये. ओमान से लौटा हुआ युवक के जितने भी लोग संपर्क में आये हैं, उन लोगों में कोरोना संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है. वहीं, दूसरा कोरोना संक्रमित मरीज मुंगेर जिले का था, जिससे नौ लोगों में संक्रमण हो गया. यह युवक कतर से 13 मार्च को मुंगेर जिला लौटा था. जिसमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. हालांकि इस कोरोना संक्रमित मरीज की मौत 21 मार्च को एम्स पटना में हो गयी.

बिहार में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मरिजों की संख्या 60 हो गयी. इधर, सीवान जिला तो कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है. इसे देखते हुए मुख्य सचिव ने सारण के प्रमंडलीय आयुक्त और डीआइजी को सीवान में कैंप करने का निर्देश दिया है. सर्वाधिक तेजी से कोरोना फैलाने वाला मरीज सीवान के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव का निवासी है. उसने सिर्फ 10 दिनों में 24 संबंधियों के बीच कोरोना वायरस का प्रसार कर दिया. ओमान से वह 21 मार्च को सीवान लौटा था. लक्षण के अधार में उसका सैंपल 30 मार्च को लिया गया था. तब से उसके संपर्क में आने वाले लोगों में पॉजिटिव होने का सिलसिला थम नहीं रहा है. गुरुवार को उसके संपर्क में आने वाले 14 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. रघुनाथपुर के इस मरीज के संपर्क में आने वाले और दो कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टी शुक्रवार को हुई.

मुंगेर में चली थी कोरोना की चेन

बिहार के मुंगेर जिले में भी एक कोरोना संक्रमित मरीज के कारण नौ लोगों में कोरोना संक्रमण हो गया. मुंगेर जिले का संक्रमित मरीज 13 मार्च को कतर से लौटा था. मुंगेर के नेशनल हास्पिटल के अलावा पटना के शरणम अस्पताल और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में उसका इलाज हुआ था. उसकी मौत पटना एम्स में 21 मार्च को हो गयी थी. मौत के बाद ही उसमें कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि 22 मार्च को स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गयी. इसमें से एक मरीज स्वास्थ्य होकर घर वापस लौट गया है, जबकि मुंगेर के एक मरीज की मौत के बाद पुष्टि की गयी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुंगेर के इस मरीज के कुल 138 क्लोज कॉन्टैक्ट की सूची तैयार की गयी. इसमें से विभाग द्वारा कुल 109 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिये भेजे गये. इसमें 100 सैंपल निगेटिव आया जबकि नौ सैंपल पॉजिटिव पाये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें