28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri मिल रही है वो भी वर्क फ्रॉम होम, यहां जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

Sarkari Naukri, Work from Home, Lockdown: कोरोना (Coronavirus) के कारण अगर आपका जॉब छूट गया है या बिजनेस ठप पड़ा है और आपको पैसों की सख्त जरूरत है तो, भारत सरकार (Govt. Job) की जॉब दिलाने वाली साइट नेशनल करियर सर्विस (National Career Service) में करें अपलाई. इस पोर्टल पर वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देने वाली नौकरियां उपलब्ध है.

Sarkari Naukri, Work from Home, Lockdown: कोरोना (Coronavirus) के कारण अगर आपका जॉब छूट गया है या बिजनेस ठप पड़ा है और आपको पैसों की सख्त जरूरत है तो, भारत सरकार (Govt. Job) की जॉब दिलाने वाली साइट नेशनल करियर सर्विस (National Career Service) में करें अपलाई. इस पोर्टल पर वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देने वाली नौकरियां उपलब्ध है.

Also Read: Corona के कारण अमेरिका में फंसी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, बचने के लिए टी-शर्ट को बदला मास्क में… VIDEO

अगर आप भी जॉब नहीं कर रहे हैं या जॉब की तलाश में हैं तो आप नेशनल करियर सर्विस पर रजिस्टर कर घर बैठे रोजगार पा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.

भारत सरकार के करियर पोर्टल नेशनल करियर सर्विस ने अपनी साईट पर एक विज्ञापन जारी किया है. इस विज्ञापन में कहा गया है कि अगर आप लॉकडाउन का उल्लंघन करेंगे तो कोरोना वायरस से लड़ने में सरकार सफल नहीं हो पाएगी. इसलिए अगर आप कोरोनावायरस के संक्रमण से बचना चाहते हैं तो वर्क फ्रॉम होम को हां कहें और घर से बाहर निकलने से परहेज करें.

कैसे करें अप्लाई
Undefined
Sarkari naukri मिल रही है वो भी वर्क फ्रॉम होम, यहां जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया 2

– वर्क फ्रॉम होम पाने के लिए आपको गर्वनमेंट ऑफ इंडिया के वेबसाइट में नेशनल करियर सर्विस में जाकर अपना डिटेल भरना होगा.

– आपको बता दें कि इस लिंक https://www.ncs.gov.in/ में जाकर आप वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

– वेबसाइट के होम पेज में दाहिने तरफ आपको लॉग इन से उपर एक छोटा बैनर ब्लिंक करते दिखेगा.

– इस बैनर में तीन अलग-अलग तरह के ऑप्शन दिए गए हैं

– पहले ऑप्शन में NCS News Letter, दूसरे में Create Video Profile for Job Seeker और तीसरे ऑप्शन में Work From Home Jobs दिखेगा

– Work From Home Jobs में आप जैसे ही क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा ( https://www.ncs.gov.in/Pages/Search.aspx?jn=Rca60ftwa7Shl5sf%2BN3uPiA4xhsGPfD3lhvOWErxqp4%3D&V=6gqhwycyVHE%3D )

– इस पेज में जाकर आपको अपना डिटेल भरन होगा.

– आपको बता दें कि इस फॉर्म में सबसे पहले आपसे Keywords भरने को बोला जाएगा, जिसमें आपको जॉब का नेचर भरना होगा यानी जिस सेक्टर में आप काम करना चाहते है. जैसे डाटा इंट्री, एकाउंट, सेल्स आदि.

– इसके बाद आपको जॉब का स्थान भरना होगा जहां आप काम करना चाहते हैं

– अगले ऑप्शन में आपको अपनी सैलरी भरनी होगी जो आप पाना चाहते है कंपनी से, फिर संस्थान को भरें. आप प्राइवेट जॉब चाहते हैं या गर्वनमेंट जॉब, ऑप्शन में सलेक्ट कर लें.

– यहां आपको बहुत सारे सेक्टर में जॉब करने की सुविधा दी गई है जैसे होटल, फूड सर्विस, कैटरिंग, इंटरनेश्नल संस्था, हॉउसहोल्ड और डोमेस्टीक, ऑपरेशन और सपोर्ट, एग्रीकल्चर, आर्ट समेत अन्य.

– यहां आपको शिफ्ट की भी जानकारी देनी होगी. आप किस शिफ्ट में काम करना पसंद करेंगे.

– अन्य डिटेल को भरने के बाद आपको दिव्यांगता के बारे में बताते हुए अपने फार्म को सबमिट कर देना होगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें