23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus : सोनू सूद की पहल, अब 45,000 जरूरतमंदों को देगें भोजन

Sonu Sood :

पूरी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है. देश में भी कोरोना के संक्रमित मामले बढ़ते जा रहे हैं और कईयों को इस महामारी ने अपनी चपेट में ले लिया है. वहीं कई सेलेब्‍स इस लड़ाई में अपना समर्थन देने के लिए आगे आ रहे हैं. फंड जुटाने से लेकर फ्रंटलाइन पर हेल्थकेयर वर्कर्स को सहायता प्रदान करने तक – वे अपनी क्षमता के हिसाब अपना योगदान दे रहे हैं. अब बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने एक और कदम बढ़ाया है.

डॉक्टरों, नर्सों और पैरा मेडिकल स्टॉफ को आवास के लिए मुंबई में अपने जुहू स्थित होटल की पेशकश करने के बाद अब सोनू सूद ने जरूरतमंदों की मदद के लिए एक विशेष भोजन और राशन अभियान शुरू किया है.

सोनू ने अपने दिवंगत पिता, शक्ति सागर सूद के नाम पर पहल शुरू की है, जिसका उद्देश्य मुंबई में दैनिक आधार पर 45,000 से अधिक लोगों को भोजन कराना है. भोजन और राशन ड्राइव को शक्ति अन्नदानम कहा जा रहा है और यह उनके दिल के बहुत करीब है.

अभिनेता को लगता है कि लोगों की मदद करना और उन्हें खिलाना बेहद जरूरी है क्योंकि यह समय की जरूरत है और दुख की बात यह है कि कितने लोगों के पास भोजन नहीं है. यह पहली बार नहीं है जब सूद ने अपने पिता के नाम पर जनता की मदद की है. इससे पहले भी उन्होंने अलग-अलग गुरुद्वारों में लोगों को भोजन कराया है.

Also Read: Rashami Desai के फैन की कोरोना से मौत, आखिरी वक्‍त में अभिनेत्री के लिए किया था ये ट्वीट

सोनू सूद ने एक बयान में कहा, “अभी हम सभी कोरोनो वायरस के खिलाफ इस कठिन समय में एक साथ हैं. हममें से कुछ लोगों को भोजन और आश्रय की सुविधा है, लेकिन ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने कई दिनों से भोजन नहीं किया है. यह समय उनके लिए वास्तव में मुश्किल है. इन लोगों की मदद करने के लिए, मैंने अपने पिता के नाम पर एक विशेष भोजन और राशन अभियान शुरू किया है, जिसे शक्ति अन्नदानम कहा जा रहा है. मुझे उम्मीद है कि मैं अधिक से अधिक लोगों की मदद करने में सक्षम हो पाऊं.”

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के चलते मृतकों का आंकड़ा शनिवार को 239 पर पहुंच गया और कुल संक्रमितों की संख्या 7,477 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब भी 6,565 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 642 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक व्यक्ति विदेश चला गया है. मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार शाम से अब तक 33 लोगों की मौत हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें