21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन ने सीमावर्ती सड़कों को किया सील

खोदावंदपुर : खोदावंदपुर प्रशासन ने शुक्रवार को बेगूसराय जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर खोदावंदपुर प्रखंड के सीमावर्ती फफौत पुल चौक एवं बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ, एसएच 55 को हनुमान मंदिर इस्मैला थतिया सहित अन्य पथों को बांस- बल्ला लगाकर […]

खोदावंदपुर : खोदावंदपुर प्रशासन ने शुक्रवार को बेगूसराय जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर खोदावंदपुर प्रखंड के सीमावर्ती फफौत पुल चौक एवं बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ, एसएच 55 को हनुमान मंदिर इस्मैला थतिया सहित अन्य पथों को बांस- बल्ला लगाकर सील कर दिया और पुलिस बलों की तैनात कर दी गयी है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि बेगूसराय एवं समस्तीपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र को सील कर दिया गया है. तथा इमरजेंसी वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हो रहे लॉकडाउन को लेकर बीडीओ अनुरंजन कुमार, सीओ सुबोध कुमार, अपर थानाध्यक्ष कपिलदेव कुमार, एएसआइ वीरेंद्र राय, अजय कुमार मिश्रा दल बल के साथ लगातार गश्ती कर रहे हैं. थानाध्यक्ष ने आम जनों को जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलने की बात कहीं. अन्यथा अपने-अपने घरों में रह कर लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें