17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sankashti Chaturthi 2020: आज संकष्टी चतुर्थी पर इस आरती को पढ़कर करें गणेशजी को प्रसन्न ,मिलेगी गणपति की कृपा

Sankashti Chaturthi 2020,vikat sankashti chaturthi 2020 , Sankashti Chaturthi April 2020 : आज संकष्टी गणेश चतुर्थी है.भगवान गणेश की पूजा सभी देवताओं में सबसे पहले की जाती है.इन्हें प्रथम पुज्य देवता कहा गया है.भगवान गणेश ज्ञान प्रदान करते हैं और शुभ कार्यों के दौरान आने वाली सभी बाधाओं को दूर करते हैं. इसलिये सभी पूजन और शुभ कार्यों को प्रारम्भ करने से पहले सर्वप्रथम भगवन गणेश की पूजा की जाती है.आज विधिवत पूजा-पाठ करने के बाद गणेश जी की आरती करने से भगवाान गणेश अपने भक्तों पर प्रसन्न होकर कृपा करते हैं. आज गणेश जी के इस आरती को जरुर करें...

Sankashti Chaturthi 2020,vikat sankashti chaturthi 2020 , Sankashti Chaturthi April 2020 :

आज संकष्टी गणेश चतुर्थी है.भगवान गणेश की पूजा सभी देवताओं में सबसे पहले की जाती है.इन्हें प्रथम पुज्य देवता कहा गया है.भगवान गणेश ज्ञान प्रदान करते हैं और शुभ कार्यों के दौरान आने वाली सभी बाधाओं को दूर करते हैं. इसलिये सभी पूजन और शुभ कार्यों को प्रारम्भ करने से पहले सर्वप्रथम भगवन गणेश की पूजा की जाती है.आज विधिवत पूजा-पाठ करने के बाद गणेश जी की आरती करने से भगवाान गणेश अपने भक्तों पर प्रसन्न होकर कृपा करते हैं. आज गणेश जी के इस आरती को जरुर करें…

Also Read: Sankashti Chaturthi 2020: संकष्टी चतुर्थी व्रत आज, जानें विघ्नहर्ता गणेश की पूजा विधि व शुभ मुहूर्त

॥ श्री गणेशजी की आरती ॥

जय गणेश, जय गणेश,जय गणेश देवा।

माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा॥

एकदन्त दयावन्त,चार भुजाधारी।

माथे पर तिलक सोहे,मूसे की सवारी॥

(माथे पर सिन्दूर सोहे,मूसे की सवारी)

पान चढ़े फूल चढ़े,और चढ़े मेवा।

(हार चढ़े, फूल चढ़े,और चढ़े मेवा)

लड्डुअन का भोग लगे,सन्त करें सेवा॥

जय गणेश, जय गणेश,जय गणेश देवा।

माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा॥

अँधे को आँख देत,कोढ़िन को काया।

बाँझन को पुत्र देत,निर्धन को माया॥

‘सूर’ श्याम शरण आए,सफल कीजे सेवा।

माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा॥

दीनन की लाज राखो,शम्भु सुतवारी।

कामना को पूर्ण करो,जग बलिहारी॥

जय गणेश, जय गणेश,जय गणेश देवा।

माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा॥

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें