28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान के कोरोना के मरीज अचानक बढ़ने के बाद सारण की सीमाएं 13 स्थानों पर की गयी सील

छपरा (सदर) : वर्तमान में कोरोना वायरस का संक्रमण अचानक पड़ोसी जिले सीवान में बढ़ जाने के बाद सारण जिला प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए आधा दर्जन सीमावर्ती प्रखंडों के 13 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाते हुए तीन पालियों में मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती कर दी है. वहीं 24 घंटे में प्रथम पाली […]

छपरा (सदर) : वर्तमान में कोरोना वायरस का संक्रमण अचानक पड़ोसी जिले सीवान में बढ़ जाने के बाद सारण जिला प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए आधा दर्जन सीमावर्ती प्रखंडों के 13 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाते हुए तीन पालियों में मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती कर दी है. वहीं 24 घंटे में प्रथम पाली सुबह छह बजे से दोपहर बाद दो बजे तक, द्वितीय पाली दोपहर दो बजे से रात्रि के 10 बजे तक तथा तृतीय पाली में रात्रि के 10 बजे से सुबह छह बजे तक इन सभी 13 स्थानों पर थानाध्यक्ष, दंडाधिकारी के अलावे एक-चार के पुलिसबल की तैनाती की गयी है. डीएम सुब्रत कुमार सेन तथा पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के द्वारा जारी संयुक्त निर्देश के आलोक में जिन सीमावर्ती स्थानों पर चेकपोस्ट बनाया गया है. उनमें जनता बाजार थाना क्षेत्र के हरपुर कोठी, पंडितपुर उत्तर टोला, सहाजितपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा बोर्डर, सिसई नहर, रसूलपुर थाना क्षेत्र के चंचौरा बाजार, चपरैठा मंदिर के पास इटहरी, मांझी थाना क्षेत्र के जई तथा ताजपुर बाजार, चैनपुर, महमदपुर, मेहंदार रास्ता, मशरक थाना क्षेत्र के बंसोही बेसिक स्कूल तथा 40 आरडी पुल शामिल है.

इन सभी स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के रूप में संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष, बीडीओ, सीओ तथा अन्य पदाधिकारियों को लगाया गया है. एडीएम सारण तथा डीएसपी मुख्यालय को विधि व्यवस्था का वरीय प्रभारडीएम ने अपने आदेश में विभिन्न 13 चेक पोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी व जवानों को निर्देश दिया है कि प्रतिनियुक्ति स्थल से होकर कोई भी व्यक्ति अथवा वाहन सीवान जिला से सारण जिला में, अथवा सारण जिला से सीवान जिला में प्रवेश नहीं करने देना है. वहीं सारण के एडीएम डॉ गगन कुमार तथा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय रहमत अली को वरीय प्रभारी बनाया है. वहीं इन दोनों पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर भी जारी किये हैं. जिसमें एडीएम के मोबाइल नंबर 9473191268 तथा डीएसपी मुख्यालय के मोबाइल नंबर 8544428112 जारी कर दिया है. इसके अलावे छपरा सदर तथा मढ़ौरा अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था का प्रभारी बनाते हुए स्थिति पर सतर्क नजर रखने तथा तत्काल समस्या के निराकरण का निर्देश दिया है. हालांकि संयुक्त आदेश में प्रशासनिक पदाधिकारियों, उनके वाहन, रोगियों को ले जा रही एंबुलेंस, आवश्यक सेवाओं यथा डाक पार्सल, दुग्ध वाहन, फल, सब्जी, आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं के आवागमन से संबंधित वाहन और विधिवत अनुमति प्राप्त व्यक्तियों पर यह आदेश लागू नहीं होगा. सीएस ने सरकारी व निजी चिकित्सकों से की अपीलवैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से निजात दिलाने हेतु सिविल सर्जन सह सचिव जिला स्वास्थ्य समिति मधेश्वर झा ने जिले के सभी सरकारी एवं गैरसरकारी चिकित्सकों एवं आइएमएम से संबंद्ध चिकित्सकों से अपील की है कि वे अपने क्लिनिक, नर्सिंग होम आदि में यदि एसएआरआइ/आइएलआइ के मरीज पाते हैं तो उन्हें सदर अस्पताल छपरा में अवश्य रेफर करें. ऐसी मरीजों की सूचना जिला स्वास्थ्य समिति सारण के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06152-244812 पर दें. कोरोना पर नियंत्रण को ले सिवियर एक्यूड रिस्पैरेटरी इलनेस तथा इन्फ्लूएंजा लाइट इलनेस के लक्षण वाले मरीजों को सदर अस्पताल में रेफर किया जाये. ताकि कोरोना के संक्रमण एवं फैलाव पर निगरानी रखी जा सके. इस दौरान मरीज के नाम, पिता, पति का नाम, उम्र, लिंग, पूरा पता तथा मोबाइल नंबर के साथ-साथ लक्षण को अंकित करने की जरूरत जतायी है. सीएस ने इसकी सूचना डीएम के अलावे सभी चिकित्सकों व कर्मियों को भेजी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें