महुआ : धनवार प्रखंड अंतर्गत करगालीखुर्द ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक पर राशि की हेराफेरी करने का आरोप स्थानीय निवासी संतोष कुमार तुरी ने लगाया है. कहा कि वह दो अप्रैल को बीओआइ से दस हजार रुपये पत्नी के खाते में जमा किया था. उसकी पत्नी बबीता देवी चार अप्रैल को राशि निकासी के लिए संचालक अरविंद मोदी के पास गयी थी. संचालक ने अंगूठा भी लगवा लिया और कहा कि अभी तक उसके खाते में पैसा नहीं आया है. संचालक ने अगले दिन आने की बात कही.
अगले दिन आने पर बताया कि उसके खाते से दस हजार रुपये की राशि निकासी की जा चुकी है. हो-हल्ला करने पर वह टाल-मटोल करने लगा. बबीता देवी ने कहा कि उसका पति लॉकडाउन के कारण दिल्ली में फंसा है और घर चलाने के लिए उसके पास पैसे नहीं है. उसने फोन से धनवार थाना प्रभारी को सूचना दी. इधर संचालक ने इस आरोप को गलत बताया और कहा कि अंगूठा लगाने के बाद ऑटो डेबिट में लिंक फेल हो जाने के कारण राशि नहीं निकल सकी है. 72 घंटे के बाद खाते में राशि आ जायेगी. तब ग्राहक को भुगतान कर दिया जायेगा. इधर बैंक ऑफ इंडिया के एलडीएम रवींद्र कुमार सिंह ने कहा कि अभी तक यह मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है. मामला संज्ञान में आने के बाद इसकी जांच करायी जायेगी.