नगरनौसा (नालंदा) : नगरनौसा प्रखंड के आदर्श पंचायत भूतहाखार के मध्य विद्यालय, प्रसडीहा में पंचायत स्तर पर बनाया गया क्वारेंटिन कैंप में 14 दिनों से रह रहे प्रसडीहा गांव निवासी सनी कुमार को आइसोलेशन अवधि पूर्ण होने के बाद पंचायत की मुखिया ममता देवी ने युवक को अंगवस्त्र, फूलमाला पहनाकर सम्मानित कर क्वारेंटिन कैंप से विदा किया. इस दौरान मेडिकल टीम भी उपस्थित रही. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण प्रभाव की रोकथाम को लेकर पूरे देश को 21 दिनों के लॉकडाउन किया गया.
लॉकडाउन के बीच बाहर से आनेवाले लोगों को (कोविड-19 के संक्रमण के प्रभाव को रोकने को लेकर) गांव में जाने के पूर्व पंचायत स्तर पर क्वारंटीन कैंप बना ऐसे लोगों को क्वारेंटिन किया गया. इसी कड़ी में 25 मार्च को मुंबई से घर लौट रहे प्रसडीहा गांव निवासी सनी कुमार खुद घर न जाकर गांव के मध्य विद्यालय प्रसडीहा गांव में बने क्वारेंटिन कैंप में जा कर रहने लगे. आइसोलेशन अवधि पूर्ण होने के बाद पंचायत की मुखिया ममता देवी ने युवक को अंगवस्त्र, फूलमाला पहनाकर सम्मानित कर क्वारेंटिन कैंप से विदा किया.