मथुरा : लॉकडाउन कर उल्लंघन कर दुकान खोलने और एक स्थान पर कई लोगों के जमा होकर ताश पत्ता खेलने की सूचना पर गोवर्धन के भीम नगर (आन्यौर) गयी पुलिस पर भीड़ ने लाठी डंडे लेकर हमला कर पथराव कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें एक महिला भी शामिल हैं. हमले में एक होमगार्ड के गंभीर चोटें आयी है. अतिरिक्त फोर्स के साथ गांव पहुंचे एसडीएम और सीओ को देखकर ग्रामीण घरों से जंगल में भाग गये. पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है.गोवर्धन पुलिस को दो दिन से शिकायत मिल रही थी कि ग्राम पंचायत आन्यौर के मजरा भीमनगर के ग्रामीण लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. दोपहर में इंस्पेक्टर गोवर्धन लोकेश भाटी और एसआइ एसपी सिंह पुलिस फोर्स के साथ भीम नगर पहुंचे. यहां पर लोगों ने अपनी दुकानों को खोल रखा था. बड़ी संख्या में लोग एक ही स्थान पर बैठे हुए थे और ताश पत्ता खेल रहे थे.
इंस्पेक्टर ने लाउड स्पीकर से सभी को अपने-अपने घर चले जाने के लिए कहा और दुकानदारों से भी दुकान बंद कराने के लिए कहा गया. इसी बात को लेकर ग्रामीण भड़क उठे और पुलिस से कहासुनी कर दी. पुलिस ने सख्ती दिखाई तो ग्रामीणों ने लाठी डंडे लेकर पुलिस पर हमला बोल दिया और पथराव भी किया. पथराव होते ही पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और दस लोगों को मौके से पकड़ लिया. सूचना मिलने पर थाने से अतिरिक्त फोर्स लेकर एसडीएम गोवर्धन राहुल यादव और सीओ गोवर्धन जितेंद्र सिंह भी भीम नगर पहुंच गये. तब तक अधिकांश ग्रामीण अपने घरों से जंगल की ओर भाग गये. सीओ गोवर्धन ने बताया कि लॉक डाउन का उल्लंघन कर लोगों की भीड़ जमा होने की सूचना पर भीम नगर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों ने लाठी डंडों से हमला कर पथराव किया. पुलिस ने बल पूर्वक कार्रवाई करते हुए भीड़ को नियंत्रित किया और दस लोगों को पकड़ लिया. इनमें एक महिला भी शामिल है. हमले में होमगार्ड लेखराज के गंभीर चोट आयी है. उनका उपचार कराया जा रहा है. एसआइ एसपी सिंह ने ग्रामीणों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है.