13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पछुआ हवा से किसान बेहाल, सूख रही मक्के की फसल

सलखुआ : प्रखंड के फरकिया दियारा के कबीरा पंचायत अंतर्गत बिषहरिया बहियार में इन दिनों पछुआ हवा चलने से किसानों के मक्के की फसल पर असर पड़ रहा है. किसान बिनोद यादव ने बताया कि हमलोग छोटे किसान हैं. बिषहरिया बहियार में एक बीघा मकई की फसल लगाये हैं. साल भर का घर का खर्च […]

सलखुआ : प्रखंड के फरकिया दियारा के कबीरा पंचायत अंतर्गत बिषहरिया बहियार में इन दिनों पछुआ हवा चलने से किसानों के मक्के की फसल पर असर पड़ रहा है. किसान बिनोद यादव ने बताया कि हमलोग छोटे किसान हैं. बिषहरिया बहियार में एक बीघा मकई की फसल लगाये हैं. साल भर का घर का खर्च मकई की खेती से ही होता है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण देश में लॉकडाउन के वजह से पटवन में देरी के कारण पछुआ हवा में पौधा सूखने लगा है. पटवन के लिए डीजल भी नहीं मिल रहा था. जिससे पटवन में देरी हो गयी व फसल सूखने लगी. लगातार पछुआ हवा चलने से अब पटवन ज्यादा करना पड़ रहा है. चार पटवन अभी तक हो गया है, लेकिन अभी तक दाना वाला भुट्टा भी नहीं निकला है व पौधा भी सूख रहा है. वहीं ब्रजेश यादव का भी समय से पटवन नहीं होने से व लगातार पछुआ हवा चलने से पौधा सूखने लगा है. मिथिलेश यादव ने बताया कि डेढ़ बीघा बटेया खेती करते है.

पूंजी बहुत लगा है, लेकिन पौधा देखकर दिल दहल जाता है. पौधा पछुआ हवा में सूखने लगा है. गरीब आदमी घर कैसे चलायेगा. बिनोद महतों ने बताया कि कांटी बहियार में डेढ़ बीघा मकई लगाये हैं. जिसमें लगभग एक कट्ठा मकई पछुआ हवा के कारण सुखने लगा है. सरकार की तरफ से इस बार डीजल अनुदान भी नहीं मिला है. फोटो – सहरसा 54 – सूख रही मक्के की फसल.—————दीप से जगमगा उठा इलाकासलखुआ. कोरोना वायरस जैसे संक्रमण से जंग जीतने के लिए लोगों ने अपने अपने घर में रविवार की रात दीप, मोमबत्ती जला एकजुटता की मिशाल कायम की. प्रखंड मुख्यालय के साथ-साथ क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने जब रविवार को रात के 9 बजे दीप जलाया तो पूरा इलाका जगमगा उठा.

पूरा इलाका पटाखे की आवाज एवं शंखनाद से भी गूंजायमान रहा : पीएम के आह्वान पर दीप जलाकर लोगों ने कोराना को मिटाने का लिया संकल्पनवहट्टा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार की रात्रि 9 बजे प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव, मोहल्ले में लोगों ने अपने घर की बिजली बंद कर दीया जलाकर कोरोना वायरस जैसी संक्रमित बीमारी को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया. हर परिस्थिति में एकजुटता का साथ देने का संकल्प लिया. प्रखंड मुख्यालय के नवहट्टा बाजार सहित कासिमपुर, मुरादपुर, मोहनपुर, डरहार, बकुनिया, नौला, सतौर सहित विभिन्न पंचायत के युवाओं द्वारा दीप जलाकर तो कहीं पटाखे छोड़कर भी कोरोना वायरस जैसी महामारी बीमारी से बचने का संकल्प लिया.

दडी

पोत्सवपोत्सव मना लोगों ने एकजुटता का दिया परिचयमहिषी. प्रधानमंत्री नरेंद्र दास दामोदर मोदी के आह्वान पर मुख्यालय सहित क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर स्थानीय लोगों ने दलगत भावना से ऊपर उठ दीपोत्सव मनाया. रात के 9 बजे लोगों ने अपने छतों व बालकनी पर दीप जला तमसो मां ज्योतिर्गमय, असतो मां सदगमय की मन्नतें मांग कोरोना संकट से राष्ट्र की रक्षा का वरदान मांगा. इस मौके पर शंख बजा व थाली पीट कोरोना संक्रमण को सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर हराने का संकल्प लिया गया. कई लोगों ने इस मौके पर आतिशबाजी का भी मजा लिया.

पीपुल्स पावर के कार्यकर्ताओं ने बांटी राहत सामग्रीनवहट्टा. पूर्व बीडीओ गौतम कृष्ण के दिशा निर्देश अनुसार पीपुल्स पावर के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड क्षेत्र के बकुनिया पंचायत के महादलित टोले एवं विभिन्न वार्ड में कोराना जैसी संक्रमित बीमारी से बचने के लिए मास्क, डिटोल, साबुन, सैनिटाइजर सहित कई सामान का वितरण किया. पीपुल्स पावर के राहुल कुमार व लालू कुमार के द्वारा बकुनिया पंचायत के विभिन्न वार्ड में महामारी जैसी संक्रमित बीमारी से बचने के लिए कई तरह के आवश्यक सामान वितरित किये गये.

पूरा इलाका पटाखे की आवाज एवं शंखनाद से भी गूंजायमान रहा.

पीएम के आह्वान पर दीप जलाकर लोगों ने कोराना को मिटाने का लिया संकल्पनवहट्टा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार की रात्रि 9 बजे प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव, मोहल्ले में लोगों ने अपने घर की बिजली बंद कर दीया जलाकर कोरोना वायरस जैसी संक्रमित बीमारी को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया. हर परिस्थिति में एकजुटता का साथ देने का संकल्प लिया. प्रखंड मुख्यालय के नवहट्टा बाजार सहित कासिमपुर, मुरादपुर, मोहनपुर, डरहार, बकुनिया, नौला, सतौर सहित विभिन्न पंचायत के युवाओं द्वारा दीप जलाकर तो कहीं पटाखे छोड़कर भी कोरोना वायरस जैसी महामारी बीमारी से बचने का संकल्प लिया.

दीपोत्सव मना लोगों ने एकजुटता का दिया परिचय

प्रधानमंत्री नरेंद्र दास दामोदर मोदी के आह्वान पर मुख्यालय सहित क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर स्थानीय लोगों ने दलगत भावना से ऊपर उठ दीपोत्सव मनाया. रात के 9 बजे लोगों ने अपने छतों व बालकनी पर दीप जला तमसो मां ज्योतिर्गमय, असतो मां सदगमय की मन्नतें मांग कोरोना संकट से राष्ट्र की रक्षा का वरदान मांगा. इस मौके पर शंख बजा व थाली पीट कोरोना संक्रमण को सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर हराने का संकल्प लिया गया. कई लोगों ने इस मौके पर आतिशबाजी का भी मजा लिया.

पीपुल्स पावर के कार्यकर्ताओं ने बांटी राहत सामग्रीनवहट्टा. पूर्व बीडीओ गौतम कृष्ण के दिशा निर्देश अनुसार पीपुल्स पावर के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड क्षेत्र के बकुनिया पंचायत के महादलित टोले एवं विभिन्न वार्ड में कोराना जैसी संक्रमित बीमारी से बचने के लिए मास्क, डिटोल, साबुन, सैनिटाइजर सहित कई सामान का वितरण किया. पीपुल्स पावर के राहुल कुमार व लालू कुमार के द्वारा बकुनिया पंचायत के विभिन्न वार्ड में महामारी जैसी संक्रमित बीमारी से बचने के लिए कई तरह के आवश्यक सामान वितरित किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें