मधेपुरा : करोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए बैशाढ़ गांव में मुरलीगंज नगर पंचायत अध्यक्ष ने मास्क, डिटॉल साबुन, बिस्किट एवं सहयोग राशि लोगों को दिया. जानकारी के अनुसार कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत पंचायत बैसाढ़ वार्ड 14 में करोना वायरस से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए नगर पंचायत चेयरमैन श्वेत कमाल उर्फ बौआ यादव ने गांव में जाकर गली मोहल्ले घूम घूम कर लोगों के बीच मास्क डिटॉल साबुन बिस्कुट वितरण किया.
साथ ही आर्थिक सहयोग राशि का भी सहयोग किया. मौके पर उपस्थित समाजसेवी विश्वजीत कुमार उर्फ पिंटू मुखिया, गरबू यादव , अशोक यादव , गणेश यादव , सुखाय यादव, एवं सभी सहयोगी साथी के साथ पूरे पंचायत का किया भ्रमण और लोगों के साथ मिलकर मास्क डिटोल साबुन बिस्कुट सहयोग राशि का वितरण किया. लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें.