बोकारो : जिला भर में लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के लिए बोकारो डीसी मुकेश कुमार ने फ्लाइंग टीमों का गठन किया गया है. फ्लाइंग टीम प्रत्येक दिन अवंटित क्षेत्र के हाट/बाजार, राशन दुकानों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भ्रमण कर सोशल डिस्टेंस का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा गया है. टीम के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है.डीसी ने कहा कि सोशल डिस्टेंस नहीं रखा गया तो कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से होने से इनकार नहीं किया जा सकता.
क्षेत्र पदाधिकारी चास शशि प्रकाश झा, अपर नगर आयुक्तजैनामोड़ राकेश कुमार सिन्हा, जिला सहकारिता पदाधिकारी सेक्टर 1 व 2 संतोष कुमार गर्ग, डीटीओबालीडीह व रितुडीह जयंत जेरोम लकड़ा, कार्यपालक दंडाधिकारी बारी को-ऑपरेटिव, को-ऑपरेटिव कॉलोनी, दुंदीबाग बाजार व सेक्टर 12 देवेश गौतम, डीपीओ चंदनकियारी प्रखंड जेम्स सुरीन, डीसीएलआर सेक्टर 3 व 4 मनीषा वत्स, कार्यपालक दंडाधिकारीसेक्टर 5 व 6 प्रभास दत्ता, कार्यपालक दंडाधिकारीसेक्टर 8, 9 व 11 राजशेखर, जिला पंचायत पदाधिकारी