बोकारो : विधायक बिरंची नारायण ने बोकारो जेनरल अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत के बाद राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर बोकारो में तत्काल एक उच्च स्तरीय अधिकारियों के नेतृत्व में मेडिकल टीम भेजने की मांग की है. बोकारो जेनरल अस्पताल क्षेत्र और चास-बोकारो को सेनिटाइज करने की मांग की है. जिला को विशेष कोरोना क्षेत्र घोषित करने की भी मांग की गयी है. विधायक के अनुसार, बुधवार की रात बीजीएच में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है. इसके बाद बीजीएच के वरीय चिकित्सक व नर्स क्वारेंटाइन में चले गये है. यहां डर का माहौल है.
बीजीएच के कई वार्ड व जांच केंद्र हुए संक्रमित : उक्त मरीज गत चार अप्रैल को एक घंटा तक बीजीएच के आकस्मिक चिकित्सा वार्ड में रहने के बाद तीन सी वार्ड में भर्ती किया गया था. स्थिति में सुधार नहीं होने पर यहां से उसे 07 अप्रैल को सीसीयू में ले जाया गया. इस दौरान मरीज को एक्स-रे, इको व अन्य जांच हेतु विभिन्न लैब में ले जाया गया. इस कारण पूरे अस्पताल के डॉक्टर, नर्स, अटेंडेंट व अन्य मरीज उसके संपर्क में आये. मरीज को बीजीएच प्रबंधन द्वारा आइसोलेशन वार्ड में नहीं रखा गया.
आठ अप्रैल की देर रात मरीज की मौत हो गयी. इसके बाद कोरोना जांच का रिजल्ट भी पॉजिटिव आया. घटना के बाद बीजीएच के सीसीयू में तालाबंदी कर दी गयी है. विधायक ने चास-बोकारो में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए उच्च अधिकारी की टीम भेजकर सीसीयू की वैकल्पिक व्यवस्था कराने, चास-बोकारो के सभी गली, मुहल्लों को सेनेटाइज कराने के लिये आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है. बोकारो जिला को कोरोना विशेष क्षेत्र घोषित कर राहत कार्य शुरू कराने की भी मांग की गयी है.