बोकारो : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव कोरोना संक्रमण को लेकर उपजी इस विपदा की घड़ी में काफी अच्छा काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री संजीदा हैं और लगातार मंत्रियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इसके कारण राज्य की जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही है. श्री ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दलगत भावना से ऊपर उठ कर जनप्रतिनिधियों को पत्र लिख कर कर्तव्य का बोध कराया है.
मुख्यमंत्री ने मुखियाओं से कहा है कि अधिकारियों से संपर्क कर गांव के लोगों को राहत दिलाएं. मुखियाओं को एक निश्चित राशि मुहैया करायी गयी है. जरूरत पड़ने पर मुखिया भी ग्रामीणों की मदद कर सकते हैं. सखी मंडल द्वारा मुख्यमंत्री किचन खोल कर गांव-कस्बे तक लोगों को खाना मुहैया कराया जा रहा है.
सभी उपायुक्तों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए 50 लाख रुपये दिये गये हैं. 342 थानों में कम्युनिटी किचन खोल कर गरीबों को खाना खिलाया जा रहा है. 875 दाल भात केंद्र खोले गये हैं. श्री ठाकुर ने संपन्न व व्यापार जगत से जुड़े लोगों से आग्रह किया है कि इस विपदा की घड़ी में मुख्यमंत्री के साथ खड़े होकर खुले मन से सहयोग करें.राज्य के सभी संपन्न लोगों को आगे बढ़ कर मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग करना चाहिए, ताकि अनाज या इलाज के अभाव में किसी की मौत ना हो.