23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Outbreak : भारत में 1 से 5 हजार के पार कैसे पहुंचा कोरोना संक्रमण, ग्राफ से समझें

Coronavirus Pandemic : भारत में अब तक कोरोना वायरस से 5865 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 169 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 478 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं.

नयी दिल्‍ली : कोरोना का संक्रमण पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस समय पूरी दुनिया में करीब 14 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 81 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गयी है. वर्ल्‍ड आंकड़ों के अनुसार अमेरिका सबसे अधिक इसके चपेट में है, वहां अब तक 4 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और 13 हजार के करीब मौतें हुई हैं. वहीं मौत के आंकड़ों की बात करें तो इटली सबसे अधिक प्रभावित देश रहा है. वहां अब तक 17 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद स्‍पेन में भी मरने वालों की संख्‍या 14 हजार के करीब पहुंच चुकी है.

Also Read: COVID 19 outbreak in Bihar : सीवान में कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़ने के बाद गोपालगंज जिले की सभी सीमाएं सील

चीन जहां से कोरोना का जन्‍म हुआ वहां संक्रमण पर अचानक कमी आयी है और मामले आने लगभग खत्‍म हो चुके हैं. वुहान जहां कोरोना का सबसे पहला केस आया था, वहां स्थिति सामान्‍य हो गयी है और लॉकडाउन खोल दिया गया है. अब बात करें भारत की तो, यहां कोरोना ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है. पूरे देश में संक्रमण फैल चुका है.

Also Read: corona outbreak in Bihar : कोरोना जांच का सैंपल देकर तबलीगी जमात का सदस्य फरार, फिर…

ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 5865 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 169 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 478 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं.

Also Read: COVID-19 : 49 हजार वेंटिलेटर का ऑर्डर, देश में जरूरी उपकरणों का स्टॉक मौजूद

बहरहाल भारत में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. 1 मार्च को कोरोना के केवल 3 केस सामने आये थे, लेकिन 31 मार्च को ही आंकड़ा हजार के पार पहुंच गया. 1 अप्रैल को 600 से अधिक केस सामने आये और आंकड़ा 1636 हो गया. लेकिन उसके बाद कोरोना संक्रमण की रफ्तार 9 दिनों में और तेज हो गयी और 9 अप्रैल तक आंकड़ा 5865 तक पहुंच गया. यानी 8 दिनों में ही संक्रमण के 4 हजार से अधिक केस सामने आये. 8 दिनों में संक्रमण की रफ्तार दोगुनी हो गयी.

Undefined
Coronavirus outbreak : भारत में 1 से 5 हजार के पार कैसे पहुंचा कोरोना संक्रमण, ग्राफ से समझें 3

उसी तरह अगर मरने वालों के आंकड़ों पर गौर करें तो उसमें भी तेजी से बढ़त दर्ज किये गये हैं. भारत में कोरोना से पहली मौत 13 मार्च को हुई थी. 31 मार्च तक मारने वालों की संख्‍या 29 थी, लेकिन 9 दिनों के अंदर आंकड़ा 137 हो गयी. इस प्रकार कोरोना की रफ्तार को देखा जाए तो आने वाले समय में भारत में संकट और भी बढ़ सकता है.

Undefined
Coronavirus outbreak : भारत में 1 से 5 हजार के पार कैसे पहुंचा कोरोना संक्रमण, ग्राफ से समझें 4

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें