पटना : कोरोना वायरस के बिहार में बढ़ते संक्रमण के बीच चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की तरह ही बिहार पुलिस के जवान और अधिकारी अपनी जान जोखिम में डाल कर लॉकडाउन का सख्ती से पालने करा रहे हैं. आमलोगों की सेवा करनेवाले पुलिस कर्मियों को ‘कोरोना वीर सम्मान’ से नवाजा जायेगा. उक्त बातें डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कही हैं.
उन्होंने कहा कि हर जिले के हर पंक्ति के पुलिसकर्मियों को यह सम्मान दिया जायेगा. बिहार में हालात सामान्य होने के बाद पुलिस मुख्यालय सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की घोषणा के बाद मुख्यालय ने इस बात पर भी विमर्श शुरू कर दिया है कि यह पुरस्कार पुलिस कर्मियों के सर्विस बुक में भी दर्ज किया जाये. यदि ऐसा होता है, तो इसका लाभ पुलिसकर्मियों को पदोन्नति में भी मिलेगा.
पुलिस अधिकारी और कर्मचारी घर-परिवार की चिंता छोड़ कर आमलोगों की सेवा में लगे हैं. इसलिए उनका मनोबल बढ़ाने के लिए लॉकडाउन के दौरान उत्कृष्ट कार्य-व्यवहार करने को आधार बनाते हुए उन्हें पुरस्कृत करने का निर्णय किया गया है. कोरोना की ड्यूटी में रात-दिन तैनात पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया गया है.
मैं सभी स्तर के पुलिसकर्मियों को प्रणाम करता हू़ं. वह 12 करोड़ बिहारवासियों की रक्षा अपनी जान की बाजी लगा कर कर रहे हैं. इन पुलिसकर्मियों ने सरकार और पुलिस का नाम रोशन किया है. ये लोगों को खाना-दवाई पहुंचा रहे हैं. घर-घर जाकर मदद कर रहे हैं. बिहार पुलिस की इमेज सकारात्मक हो रही है. जैसे ही करोनो का संकट दूर होगा, हम ‘कोरोना वीर सम्मान’ करेंगे.
गुप्तेश्वर पांडेय, डीजीपी, बिहार