जम्मू कश्मीर के सोपोर में मारे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी सजाद नवाब डार के जनाजे में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा. उन लोगों में न तो कोरोनावायरस का कोई खौफ था और ना ही लॉकडाउन की कोई फिक्र. भारी परेशानी का सबब बने इन लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.आतंकी सजाद नवाब डार को मुठभड़े में भारतीय सेना ने बुधवार को मार गिराया था.
सोपोर पुलिस ने बुधवार रात उन तमाम लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जिन्होंने आतंकी के जनाजे में हिस्सा लिया. सूत्रों ने बताया कि कश्मीर में जिस प्रकार से कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को घर में रहने की हिदायत दी गयी है लेकिन लोगों ने इसका पालन नहीं किया.
पुलिस के एक आला अधिकारी ने मीडिया को बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर उन लोगों की पहचान की जा रही है, जो जनाजे में शामिल हुए. इससे पहले आतंकी डार का शव घरवालों को सौंपते वक्त पुलिस ने सख्त हिदायत दी थी कि अंतिम यात्रा में लॉकडाउन का ख्याल किया जाना चाहिए और किसी प्रकार की भीड़ जमा नहीं होनी चाहिए. जिन लोगों ने कानून तोड़ा है उनकी तलाश की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें, जम्मू-कश्मीर में बुधवार को 19 नए मामले सामने आए. अब तक प्रदेश में कुल 144 कोरोना मरीज पाए गए हैं.