धनबाद. जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी सरायढेला व स्टीलगेट में दो बजे के बाद दुकानें नहीं खुली. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. शाम पांच बजे इक्का – दुक्का गाड़ियां सड़कों पर दिखी . हालांकि दुकानें बंद ही रही. दुकानें बंद रहने से पुलिस को भी ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. दो बजे तक बाजारों में भीड़ थी. मगर उसके बाद भीड़ खत्म हो गयी.
शाम को बेवजह सड़कों पर घुमने वालों को पुलिस घर के अंदर जाने को भी कह रही थी. एक – दो लोगों का कहना था कि दुकान खोलने का आदेश हो गया है. इस पर पुलिस ने कहा कि दुकान खोलने का आदेस सरकार ने दिया है मगर बेवजह सड़कों पर घुमने का आदेश सरकार की ओर से निर्गत नहीं किया गया है. लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी.