17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी व जमुआ के क्वारंटाइन केंद्र में हैं 233 लोग

गिरिडीह : जमुआ के क्वारंटाइन केंद्र में 174 लोग रह रहे हैं. इनमें प्रमुख रूप से पंचायत भवन जरीडीह में 32, हाई स्कूल नवडीहा में 20, यूपीएस नइटांड़ में 11, पंचायत भवन मगहाकला में 7, एमएस सिहोडीह में 17, यूपीएस दुम्मा में 20, हरिजन आवासीय विद्यालय खरगडीहा में 34, एमएस चरघरा किसगो में 11, एचएस […]

गिरिडीह : जमुआ के क्वारंटाइन केंद्र में 174 लोग रह रहे हैं. इनमें प्रमुख रूप से पंचायत भवन जरीडीह में 32, हाई स्कूल नवडीहा में 20, यूपीएस नइटांड़ में 11, पंचायत भवन मगहाकला में 7, एमएस सिहोडीह में 17, यूपीएस दुम्मा में 20, हरिजन आवासीय विद्यालय खरगडीहा में 34, एमएस चरघरा किसगो में 11, एचएस शैली में 6, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिर्जागंज में 16 लोगों को क्वारंटाइन के लिए रखा गया है.

इसी प्रकार डुमरी के क्वारंटाइन केंद्र में 59 लोग रह रहे हैं. इनमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय डुमरी में 18, पंचायत भवन बलथरिया में 10, यूएमएस अंबाडीह, कल्हाबार में एक, पंचायत भवन बेहरासूइयाडीह में 12, पंचायत भवन ससारखो में एक, यूएमएस बिरपोक चेगरो में दो, पंचायत भवन चैनपुर में 8, पंचायत भवन बड़की बेरगी में तीप, पंचायत भवन कुलगो दक्षिणी में चार लोगों को क्वारंटाइन के लिए रखा गया है. ऐसे लोगों को रहने, खाने की व्यवस्था की गयी है. यह जानकारी संबंधित प्रखंड के बीडीओ ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें