गांडेय : गांडेय प्रखंड के बांकीकला तथा पर्वतपुर में बुधवार को दो अलग-अलग घरों में आग लग गयी. जानकारी के अनुसार गांडेय प्रखंड के बांकीकला स्थित मो. क्यूम के घर में बुधवार की सुबह करीब दस बजे आग लग गयी. इसकी सूचना पाकर ग्रामीण जुटे तथा आग बुझाने का प्रयास किया. हालांकि आग बुझाने तक घर में रखा राशन, कपड़ा, जेवर जलकर नष्ट हो गये. भुक्तभोगी मो. क्युम व उनके भाई मो. इनामुल हक ने बताया कि अगलगी से करीब डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति जल गयी. मौके पर उपस्थित पूर्व मुखिया मो. अजीज व ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को सहयोग करने की मांग की. इधर गांडेय प्रखंड के पर्वतपुर में भी खाना पकाने के दौरान आग लग गयी. हालांकि सूचना पाकर लोग जुटे और आग पर काबू पाया. पर्वतपुर के मुखिया मसरुद्दीन अंसारी ने कहा कि गांव के भागवत राणा के घर पत्ता से खाना बनाने के दौरान आग लग गयी. इस घटना में मामूली नुकसान हुआ है. ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया.
हालांकि आग बुझाने तक घर में रखा राशन, कपड़ा, जेवर जलकर नष्ट हो गये. भुक्तभोगी मो. क्युम व उनके भाई मो. इनामुल हक ने बताया कि अगलगी से करीब डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति जल गयी. मौके पर उपस्थित पूर्व मुखिया मो. अजीज व ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को सहयोग करने की मांग की.
इधर गांडेय प्रखंड के पर्वतपुर में भी खाना पकाने के दौरान आग लग गयी. हालांकि सूचना पाकर लोग जुटे और आग पर काबू पाया. पर्वतपुर के मुखिया मसरुद्दीन अंसारी ने कहा कि गांव के भागवत राणा के घर पत्ता से खाना बनाने के दौरान आग लग गयी. इस घटना में मामूली नुकसान हुआ है. ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया.