23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 दिनों में तय की करीब 13 सौ किलोमीटर की दूरी

महगामा : कोरोना वायरस को पूरे देश में लाॅकडाउन है. राज्य की सभी सीमाएं सील हैं. बावजूद भी लोग भूखे प्यासे किसी तरह अपने घर पहुंच रहे हैं. कोई रेल पटरी के सहारे तो कोई पगडंडी पकड़ कर अपने-अपने घर पहुंच जा रहे हैं. महगामा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत समरी पंचायत कोलझरा गांव के रामधनी यादव […]

महगामा : कोरोना वायरस को पूरे देश में लाॅकडाउन है. राज्य की सभी सीमाएं सील हैं. बावजूद भी लोग भूखे प्यासे किसी तरह अपने घर पहुंच रहे हैं. कोई रेल पटरी के सहारे तो कोई पगडंडी पकड़ कर अपने-अपने घर पहुंच जा रहे हैं. महगामा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत समरी पंचायत कोलझरा गांव के रामधनी यादव पिता जगदीश यादव ठेला चला कर गाजियाबाद से गांव पहुंचा है. उसने बताया कि 11 दिनों में करीब 13 सौ किलोमीटर का सफर तय कर मंगलवार को घर पहुंचे हैं.

गाजियाबाद से घर आने के दौरान कई प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ा. यहां तक कि पुलिस से झूठ बोलना पड़ा. उसने बताया कि गाजियाबाद के पसौड़ में ठेला चलाते थे. लॉकडाउन के कारण काम बंद हो गया. इसके बाद अपना बोरिया बिस्तर समेट कर वहां से निकल पड़े. उसने कहा कि अब दोबारा प्रदेश नहीं जाऊंगा.

गांव पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने उसे पंचायत भवन में रखा है. मुखिया समेत अन्य पदाधिकारियों को सूचना दी गयी. लेकिन रात्रि में कोई नहीं पहुंचा. बुधवार की सुबह अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित को सूचना दी गयी. इसके बाद उक्त व्यक्ति को जांच के लिए महगामा अस्पताल ले जाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें