19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाद : फुसरो नप के सफाई कर्मी ने गश्ती दल पर लगाया मारपीट का आरोप

फुसरो : फुसरो नगर परिषद के सफाई कर्मी अनिल घांसी के साथ बुधवार को मकोली ओपी के समीप चंद्रपुरा पुलिस की गश्ती में शामिल जवान ने मारपीट कर जख्मी कर दिया और उसका मोबाइल भी क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना की जानकारी पाकर फुसरो नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया घटना स्थल […]

फुसरो : फुसरो नगर परिषद के सफाई कर्मी अनिल घांसी के साथ बुधवार को मकोली ओपी के समीप चंद्रपुरा पुलिस की गश्ती में शामिल जवान ने मारपीट कर जख्मी कर दिया और उसका मोबाइल भी क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना की जानकारी पाकर फुसरो नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. दोनों ने चंद्रपुरा थाना प्रभारी व अंचल निरीक्षक को स्थिति से अवगत कराया. नाराज सफाई कर्मियों ने नप कार्यालय पहुंचकर पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की मांग करते हुए नगर क्षेत्र की साफ-सफाई का कार्य बंद कर दिया है.

डीसी को दी गयी जानकारी : नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने मामले को लेकर चंद्रपुरा थाना प्रभारी नूतन मोदी से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर बेरमो थाना पहुंचकर बेरमो अंचल इंस्पेक्टर रवि प्रताप वाजपेयी को जानकारी दी. इंस्पेक्टर ने भी चंद्रपुरा थाना प्रभारी से बात की. नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने बेरमो बीडीओ प्रवीण चौधरी, सीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी सुधीर सुरीन को भी मामले से अवगत करवाया. साथ ही बोकारो डीसी मुकेश कुमार व एसपी सुजाता वीणापानी को भी जानकारी दी. नप अध्यक्ष ने कहा कि मनाने के बाद भी सफाई कर्मी मानने को तैयार नहीं हैं. इससे सफाई कार्य प्रभावित होगा. आगे बोकारो डीसी को लिखित सूचना दी जायेगी. सफाई कर्मी अनिल घांसी के साथ पुलिस द्वारा मारपीट से नाराज झारखंड लोकल बॉडिज इंप्लाइज फेडरेशन की ओर से नगर अध्यक्ष छोटू राम ने एक ज्ञापन नप अध्यक्ष के नाम सौंपा है.

क्या है मामला : सफाई कर्मियों ने कहा कि वार्ड संख्या सात के मकोली ओपी के पास शेड में गाय मर जाने की सूचना ओपी ने स्थानीय वार्ड पार्षद को दी थी. इसे उठाना जरूरी बताया गया था. उक्त वार्ड के सफाई कर्मी अनिल घांसी नप के निर्देश पर तत्काल गाय को कोई कुत्ता से बचाने की निगरानी कर रहे थे. नप के वाहन से मरी गाय को हटाया जाना था. इसी दौरान चंद्रपुरा थाना प्रभारी सदल बल वहां आये और जवानों द्वारा सफाई कर्मी को बुरी तरह से मारा गया. कर्मी का कहना है कि उसके पास नप का आई कार्ड भी था व उसने नप कर्मी होने की जानकारी भी दी थी. गश्ती वाहन में स्वयं चंद्रपुरा थाना प्रभारी भी थीं. कहा कि इससे पूर्व भी एक अप्रैल को सफाई कर्मी एवं ड्राइवर को भी ददीनदयाल चौक ढोरी कांटा के पास पीटा गया था. बार-बार की ऐसी घटना से कर्मियों में दहशत है.

मारपीट की बात निराधार है : थाना प्रभारीचंद्रपुरा थाना प्रभारी नूतन मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के पालन के लिए लगातार क्षेत्र में गश्त की जा रही है. इस दौरान वहां तैनात सफाई कर्मी उनका वाहन देख दौड़ने लगा. इसी क्रम में उसका मोबाइल भी टूट गया है. उसके साथ मारपीट की बात पूरी तरह निराधार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें